इंदौर में अब जीतू पटवारी के दूसरे भाई भरत भी गए जेल, किसान आंदोलन मामले में ही था वांरट, राजेंद्र नगर थाने में दी गिरफ्तारी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में अब जीतू पटवारी के दूसरे भाई भरत भी गए जेल, किसान आंदोलन मामले में ही था वांरट, राजेंद्र नगर थाने में दी गिरफ्तारी

संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव की वोटिंग के पहले राऊ विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के अब दूसरे भाई भरत पटवारी गिरफ्तार हुए हैं और कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है। किसान आंदोलन मामले में ही उनके खिलाफ वारंट था, इसकी तामीली के बाद वह राजेंद्रनगर थाने में पेश हुए और फिर कोर्ट ले जाया गया। पुलिस ने उनकी रिमांड नहीं मांगी और उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके पहले गुरुवार को उनके बाई कुलभूषण उर्फ नाना को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि वह 30 घंटे में ही जेल से बाहर आ गए थे।

किसान आंदोलन में 22 आरोपी है

कांग्रेस के राऊ विधायक जीतू पटवारी के भाई कुलभूषण उर्फ नाना पटवारी, भरत पटवारी के साथ ही इस मामले में 22 आरोपी है। इसमें से पहले गुरूवार को 11 आरोपी थाने पहुंचे थे और फिर उन्हें जेल पहुंचाया गया था, जहां से अगले दिन जमानत पर बाहर आ गए। अभी कुछ और आरोपी इस मामले में बाकी थे, जिसमें भरत पटवारी भी शामिल थे। वह भी मंगलवार को थाने पहुंच गए और गिरफ्तारी दी। पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बुधवार को इनकी भी जमानत याचिका लगेगी।

साल 2017 में हुआ था केस

साल 2017 के किसान आंदोलन में यह स्थाई वारंट जारी था। इसमें शासकीय काम में बाधा सहित कई धाराएं लगाई गई थी।

अपराध क्रमां 312/17- आईपीसी 147, 148, 149, 307, 332, 353, 435

अपराध क्रमां 313/17- आईपीसी 147, 148, 149,336, 341

अपराध क्रमां 314/17- आईपीसी 147, 148, 149, 323, 336, 341, 346, 506

अपराध क्रमां 316/17- आईपीसी 147, 148, 307, 325, 332, 353

जीतू पटवारी बोले- बेगुनाहों पर केस किया गया

जीतू पटवारी ने मंगलवार शाम (7 नवंबर) को ही प्रेस कांफ्रेंस में इस मुद्दे को लेकर कहा कि साल 2017 के दौरान यह बेगुनाहों पर जबरन केस किए गए थे। बीजेपी अपने केस खत्म करा लेती है, लेकिन जब हमारी सरकार आई तो हमने यह नहीं किया। लेकिन शिवराज सरकार ने जो लोग बाहर थे, उन्हें भी इस केस में आरोपी बना दिया था।

MP News एमपी न्यूज MP Assembly elections मप्र विधानसभा चुनाव former minister Jitu Patwari पूर्व मंत्री जीतू पटवारी Jitu brother Bharat Patwari Bharat Patwari arrested जीतू का भाई भरत पटवारी भरत पटवारी गिरफ्तार