अब दतिया में युवक को गले में पट्टा बांधकर कुत्ता बनाने का वीडियो सामने आया, वीडियो साल भर पुराना, दो आरोपी गिरफ्तार

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
अब दतिया में युवक को गले में पट्टा बांधकर कुत्ता बनाने का वीडियो सामने आया, वीडियो साल भर पुराना, दो आरोपी गिरफ्तार

DATIA. कुछ महीने पहले भोपाल में एक युवक को कुत्ता बनाने वाला वीडियो काफी चर्चाओं में आया था, प्रशासन ने ताबड़तोड़ अंदाज में आरोपियों का घर भी तोड़ दिया था। अब दतिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक युवक को कुछ लोग गले में पट्टा बांधकर कुत्ते की तरह भौंकने कह रहे हैं, फिर उसकी बेल्ट और लातों से पिटाई भी की जाती है। मुख्य आरोपी उत्तरप्रदेश का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद सतर्क हुई पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गवाही देने पर की थी मारपीट

पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक किसी केस में गवाह था, उसने आरोपियों के खिलाफ गवाही दी थी। जिसका बदला लेने आरोपी उसे अगवा कर दतिया-झांसी के बीच किसी सुनसान इलाके में ले गए। जहां उसे निर्वस्त्र कर उसके गले में बेल्ट डालकर कुत्ता बनाया, भौंकने कहा और फिर जमकर मारपीट की थी।

पीड़ित का भी आपराधिक रिकॉर्ड

दतिया एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया गया। आरोपियों के नाम झांसी के आनंद यादव और ऋषभ दांगी हैं। एसपी ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि जिसके साथ मारपीट की घटना हुई थी उसका भी आपराधिक रिकॉर्ड है, पीड़ित फिलहाल इंदौर में रह रहा है।



MP News साल भर पुराना वीडियो कुत्ता बनाकर युवक को पीटा बर्बरता का वीडियो वायरल year old video young man made into a dog and beaten Video of brutality goes viral एमपी न्यूज