JAWALPUR. मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार लाड़ली बहनों के लिए एक और खुशखबरी लेकर आई है। लाड़ली बहना योजना में अब 21 वर्ष से अधिक उम्र वाली अविवाहित बहनों को भी लाभ मिलेगा। सीएम शिवराज ने जबलपुर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान ये बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने एक्स हैंडल से भी इस घोषणा की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि 'ऐसी बहनें जो 21 वर्ष से अधिक की हैं और जिन्होंने विवाह नहीं किया, ऐसी बहनें लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र हैं उनका नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा।'
हनुमान जी की दर्शन से शुरू हुई यात्रा
बता दें कि जबलपुर में हुई जन आशीर्वाद यात्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की गौतम जी की मडिया के पास हनुमान जी की दर्शन के बाद शुरू हुई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दो विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रोड शो भी किया। यात्रा में मंत्री हरदीप सिंह डंग और सांसद राकेश सिंह समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे।
जनता हमें आशीर्वाद दे रही है: सीएम
सीएम शिवराज सिंह ने मीडिया से बात करते समय कहा कि कांग्रेस बौखला गई है। बीजेपी सरकार की योजनाओं की वजह से जनता हमें आशीर्वाद दे रही है। कांग्रेस सनातन धर्म का अपमान कर रही है, इसलिए उनके खिलाफ लोगों में आक्रोश है। यात्रा में मौजूद मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि राजनीति के पीएम मोदी, विराट कोहली हैं। जो दूर दृष्टि के चौके और छक्के लगा रहे हैं।
तीन घंटे देरी से पहुंचे सीएम
इस यात्रा में सीएम शिवराज सिंह चौहान तीन घंटे देरी से जबलपुर पहुंचे। जिस वजह से इंतजार करते हुए कई महिलाएं चली गईं थी। करीब शाम को 7 बजे जब मुख्यमंत्री पश्चिम विधानसभा पहुंचे तब सिर्फ उनकी सभा में भीड़ नजर आई। जबकि पीछे कुर्सियां खाली हो गई थी।