छत्तीसगढ़ के लिए आज तय होंगे पर्यवेक्षक, रायपुर में बीजेपी विधायकों से करेंगे रायशुमारी, 9 को हो सकता है CM का ऐलान

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के लिए आज तय होंगे पर्यवेक्षक, रायपुर में बीजेपी विधायकों से करेंगे रायशुमारी, 9 को हो सकता है CM का ऐलान

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में सीएम बनाने की प्रक्रिया एक-दो दिन में शुरू हो सकती है। इसके लिए शुक्रवार, 8 दिसंबर को बीजेपी पर्यवेक्षक तय करेगी। इसके बाद पर्यवेक्षक रायपुर में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नितिन नबीन के साथ विधायकों से रायशुमारी करेंगे। यह भी बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर को विधायक दल की बैठक में सीएम का ऐलान किया जा सकता है।

दिल्ली में बैठकों का दौर जारी, नहीं हो सके पर्यवेक्षक तय

दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास में गुरुवार, 7 दिसंबर को पर्यवेक्षक तय नहीं हो सके। दिनभर नेताओं की बैठकें होती रहीं। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने जेपी नड्डा से मुलाकात की। नड्डा के निवास पर काफी देर तक दोनों के बीच चर्चा हुई। रेणुका सिंह ने भरतपुर-सोनहत सीट से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। मुख्यमंत्री पद की रेस में उनका नाम भी चल रहा है।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मोदी का सम्मान

छत्तीसगढ़, मप्र और राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में गुरुवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई है। बैठक शुरू होते ही पीएम मोदी को इस जीत के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरी नहीं, पूरी टीम की जीत है। इससे पहले बुधवार को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीते 2 सांसदों अरुण साव और गोमती साय ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, रेणुका सिंह भी दिल्ली में हैं। इस्तीफे की बात पर उन्होंने कहा कि पार्टी जैसा निर्देश देगी, वैसा करेंगे। इसके बाद ये साफ हो गया कि इन नेताओं की प्रदेश में ही अहम भूमिका रहने वाली है।

प्रदेश में छठी विधानसभा गठन की अधिसूचना जारी

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल हरिचंदन ने छठी विधानसभा गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही पांचवीं विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो गया। साथ ही 2018 में निर्वाचित विधायकों की विधायकी भी खत्म हो गई है। हारे हुए विधायक अब पूर्व की श्रेणी में आ गए हैं। ऐसे में विधानसभा सचिवालय ने उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया है।

Raipur News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज रायपुर समाचार The process of making CM in Chhattisgarh BJP observers will be decided today CM will be announced on December 9 छत्तीसगढ़ में सीएम बनाने की प्रक्रिया बीजेपी पर्यवेक्षक आज तय होंगे 9 दिसंबर को सीएम का ऐलान