आज से फिर ऑफिस-ऑफिस, शुरु होंगे डेली रुटीन काम

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
आज से फिर ऑफिस-ऑफिस, शुरु होंगे डेली रुटीन काम

BHOPAL. त्योहारी छुट्टियों और चुनाव के दौरान शहर के अधिकांश दिनों में कार्यालय बंद रहे और उसके बाद जब संस्थान खुले तो संस्थानों में कर्मचारियों की कमी के कारण कई कार्यालयों में काम अटके रहे। लोगों के राजस्व से लेकर नगर निगम के काम अटके हुए हैं।

महीने के अंत में मतगणना की शुरुआत

अब 3 दिसंबर को मतगणना होगी। हालांकि उसके बीच सोमवार 20 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक सभी कार्यालय में नियमित रुप से कार्य होगा। इस दौरान लोग अपने-अपने काम करवा सकेंगे। बता दें कि इस माह के अंत तक मतगणना की तैयारी शुरू हो जाएगी। जिसके कारण एक बार फिर से सभी काम प्रभावित हो सकते हैं

त्योहारी छुट्टी का यूं दिखा असर

शहर में त्योहार और चुनाव के चलते लगातार 10 दिन तक छुट्‌टी रही। शुक्रवार को धनतेरस के अवकाश के बाद शनिवार से लेकर 15 नवंबर तक सरकारी अवकाश रहे। 16 और 17 नवंबर को चुनाव के चलते अवकाश रहा। इसके बाद शनिवार और रविवार के चलते अब तक अधिकांश सरकारी दफ्तर बंद रहे। इतना ही नहीं शहर में करीब 40 हजार सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों में से 16 हजार से ज्यादा की ड्यूटी चुनावी बूथों पर लगाई गई थी। ऐसे में राजस्व से लेकर नगर निगम और अन्य कई सरकारी दफ्तरों में रोजमर्रा के कामों पर असर पड़ा।

राजस्व में इस तरह प्रभावित हुए काम

राजस्व में नामांतरण से लेकर बंटान, ईडब्ल्यूएस समेत अन्य तरह के काम होते हैं। पटवारी से लेकर तहसीलदार, एसडीएम और एडीएम तक की चुनाव में ड्यूटी रही। तहसीलदार से लेकर एसडीएम और एडीएम 21 अक्टूबर से ही लगातार चुनावी ड्यूटी में लगे रहने के कारण कोर्ट नहीं लग पाए। ऐसे में सोमवार से नियमित कोर्ट लगने से लोगों को राहत मिलेगी।

पानी के कनेक्शन तक नहीं

नगर निगम के भी अधिकांश कर्मचारियों की ड्यूटी के कारण लोगों को सामान्य कामों के लिए भी भटकना पड़ रहा था। पानी के नए कनेक्शन से लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य काम अटक गए थे। वहीं त्योहार और चुनाव के चलते सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी लग गई थीं। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगी थी, जबकि प्राइवेट स्कूलों की बसों को चुनाव में लगाया गया था। इसलिए चुनाव का असर स्कूलों पर भी देखने को मिला।

regular work will start from today this is how the work got affected in revenue birth and death certificates can be made Daily routine work will start from today आज से नियमित कार्य शुरू राजस्व में इस तरह प्रभावित हुए काम बनवा सकेंगे जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र आज से शुरु होंगे डेली रुटीन काम
Advertisment