परिवर्तन यात्रा के लेकर CM भूपेश की टिप्पणी पर ओम माथुर का पलटवार, बोले- सीएम के पास कुछ बचा नहीं, सारा एक्सपोज हो चुका

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
परिवर्तन यात्रा के लेकर CM भूपेश की टिप्पणी पर ओम माथुर का पलटवार, बोले- सीएम के पास कुछ बचा नहीं, सारा एक्सपोज हो चुका

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी वार पलटवार तेज हो गया है। छत्तीसगढ़ में BJP की परिवर्तन यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की टिप्पणी पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने पलटवार किया है। ओम माथुर ने कहा कि सीएम के पास बचा ही क्या है। हर पार्टी को अपना कार्यक्रम करने का अधिकार है, अपना विषय रखने का अधिकार है। उनके झूठ का भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो चुका है। बीजेपी ने साल भर जिस तरह से 90 विधानसभाओं को टारगेट करके आंदोलन चलाया, सारा एक्सपोज हो चुका इसलिए सीएम के पास कुछ बचा नहीं है।

प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट को लेकर बोले माथुर

ओम माथुर ने कहा कि पीएम का कल कार्यक्रम है उस सिलसिले में हम मिलने गए। यह मान कर चलिए कल ऐतिहासिक रैली पीएम की होने वाली है। बदलाव की दृष्टि से एक मैसेज प्रधानमंत्री जी देने वाले हैं। बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर उन्होंने कहा कि निगाहें टिकी रहनी चाहिए, हमने तो बहुत पहले ही सूची जारी करके शुरुआत कर दी है। पहला ऐसा प्रदेश है, जहां 3 महीने पहले हमने सूची जारी की है। हमारी तरफ से पूरी तैयारी है जब भी केंद्रीय चुनाव समिति हमें बुलाएगी हम सूची जारी कर देंगे।

बीजेपी के बढ़ते जनाधार से बेचैनी में कांग्रेस

इधर, बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नीतिन नवीन ने बीजेपी के परिवर्तन यात्रा को लेकर किए गए सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट को लेकर कहा कि सीएम की बेचैनी दिख रही है। दंतेवाड़ा जैसी जगह पर जिस तरह से जनसैलाब उमड़ा, बीजेपी का बढ़ता हुआ जनाधार से पूरी कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री बेचैनी में है। उनकी रात की नींद उड़ गई है। इसलिए वे बयान वीर बन रहे हैं। कर्मवीर बने होते तो आज यह स्थिति नहीं होती।

सीएम भूपेश बघेल पर साधा निशाना

नितिन नवीन ने आगे कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी जनता की सेवा करते हैं इसलिए लगातार उनका समर्थन मिल रहा है। जहां तक परिवर्तन की बात है तो परिवर्तन की बयार तो बह चुकी है। भूपेश बघेल को पार्टी में भी हटाने की योजना है और जनता ने भी हटाने का मन बना लिया है क्योंकि आपने जनता को छला है। छत्तीसगढ़ की जनता के पीठ में छूरा घोंपने का काम किया है। सीएम को अंदाजा मिल चुका है कि पार्टी उनको हटाने में लगी है। जो व्यक्ति 36 वादे करके आया और 36 के 36 वादे टूट गए, भ्रष्टाचार और अराजकता में मंत्री डूबे हुए हैं, ना आपको जनता बचा पाएगी ना मंत्री बचा पाएंगे।

हम छत्तीसगढ़ को एटीएम की तरह यूज नहीं करते

उन्होंने दिल्ली में हुई बैठक को लेकर कहा कि पार्टी की अपनी रणनीति बनाने की प्रक्रिया है जिसे लेकर दिल्ली में बैठक हुई थी, जिस में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। हमें हमेशा वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलता है। नितिन नवीन ने प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर कहा कि हमारे पास नेता हैं तभी तो दौरा कर रहे हैं। हम छत्तीसगढ़ को एटीएम की तरह यूज नहीं करते। सीएम को क्यों बेचैनी हो रही है। आपकी रात की नींद उड़ गई है इसलिए आप बेचैन है और बयान वीर बना रहे हैं आप कर्मवीर बनिए। जनता आपको माफ नहीं करेगी।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 ओम माथुर ने सीएम भूपेश पर साधा निशाना बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर छत्तीसगढ़ में बीजेपी परिवर्तन यात्रा Om Mathur targets CM Bhupesh BJP state in-charge Om Mathur BJP Parivartan Yatra in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News