मनीष गोधा, JAIPUR. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी और अपने पुत्र वैभव गहलोत को ईडी का नोटिस दिए जाने पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश में केन्द्रीय जांच एजेंसियों का आतंक है। ये जो आतंक मचा रखा है यह शुभ संकेत नहीं है। उन्होने कहा कि ईडी टिड्डी दल के रूप में बीजेपी की पूरी फसल खा जाएगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, निर्दलीय विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला पर ईडी की छापेमारी और वैभव गहलोत को ईडी के नोटिस के बाद मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि कल हमने आम जनता के लिए दो अहम घोषणाएं की थी और इसके अगले ही दिन यह कार्रवाई कर दी गई। भाजपा वाले चाहते नहीं है कि हम जनता को किसी तरह की राहत दें। गहलोत ने कहा कि कल हम पांच और ऐसी गारंटियां देंगे। इन्हें तय कर लेना चाहिए कि और कहां छापे डालने हैं। उन्होंने कहा कि देश में हमारी सरकार की क्रेडिबिलिटी सबसे अच्छी है। हमने जो गारंटी दी, उसे पूरा किया है और आगे भी पूरा करेंगे।
टिड्डी दल की तरह भाजपा की फसल खा जाएगी ईडी
गहलोत ने कहा कि ईडी की इस कार्रवाई की चर्चा हर गांव-गांव में होगी। इन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई की है। यह छोटी बात नहीं है। ये लोग गलतफहमी में है। आप देखना ईडी टिड्डी दल की तरह इनकी पूरी फसल खा जाएगी।
हम शिकायत करेंगे तो क्या कार्रवाई होगी
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और एजेंसियों की मिलीभगत है। किरोडीलाल मीणा तो एक साल से एक टिकट के लिए काम ही यही कर रहे हैं। वे शिकायत करते हैं और ईडी पहुंच जाती है। क्या हम शिकायत करेंगे तो ईडी आएगी। उन्होंने कहा कि संजीवनी मामले में ईडी नहीं आती, जबकि हम बार-बार कह रहे हैं कि इस मामले की जांच ईडी से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डोटासरा के घर छापा मारना मायने रखता है। किसान का बेटा है। लोगों की आवाज उठाने में कोई कमी नहीं रखी। इसीलिए टार्गेट बनाया गया है, हम इसकी निंदा करते हैं। वैभव गहलोत को मिले नोटिस के बारे में उन्होंने कहा कि वैभव गहलोत को कल नोटिस मिला कि आज हाजिर होना है। यह मजाक नहीं है क्या। कांग्रेस पार्टी घबराने वाली नहीं है। चाहे इन एजेंसियों का कितना ही दुरूपयोग किया जाए।
छत्तीसगढ में तो ईडी वाले किराए का मकान लेकर रहने लगे हैं
गहलोत ने कांग्रेस शासित प्रदेशों में ईडी की कार्रवाई पर कहा कि छत्तीसगढ में तो पिछले कई साल से ईडी वाले रोज कार्रवाई करते है। वहां तो ईडी वालों ने किराए का मकान ले लिया है रहने के लिए। गहलोत ने कहा कि यूपीए सरकार के समय ईडी की सिर्फ 112 सर्च की गई और इनमें 104 चार्जशीट पेश की गई, क्योंकि ये वास्तविक मामले थे। अब 2014 के बाद 3010 छापे डाले गए हैं इसमें 881 केसेज में चार्जशीट पेश की गई। यह दिखाता है कि सिर्फ लोगों को परेशान करने के लिए छापे डाले जा रहे हैं। ये लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं, क्योंकि ऊपर के दबाव के बिना एजेंसी नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार रिपीट होने का माहौल है, इसलिए यह सब किया जा रहा है। हमने 156 सीटों का लक्ष्य तय किया है और हम इससे ज्यादा सीटें जीतेंगे।
विदेश में नहीं है वैभव का बिजनेस
वैभव गहलोत को फेमा के तहत नोटिस दिए जाने के मामले में गहलोत ने कहा कि वैभव का विदेश में कोई बिजनेस नहीं है। वैभव गहलोत का सिर्फ टैक्सी का काम है। रतनकांत शर्मा इसमें पार्टनर थे। वे अलग हो गए। उन्हें जो नोटिस दिया गया है, उसका जवाब वे दे देंगे। वहीं प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इसे लोकतंत्र के लिए काला दिन बताते हुए कहा कि चुनाव के समय इस तरह की कार्रवाई पहले कभी नही हुई, लेकिन केन्द्र सरकार इनके अलावा भी जिन एजेंसियों को काम लेना चाहती है, ले सकती है, हम डरने वाले नहीं हैं।