कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने पर विधायक बेटे आकाश ने कहा- मुझे लगता है बहुत अच्छा कुछ होने वाला है, बीजेपी सरकार ही आएंगी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने पर विधायक बेटे आकाश ने कहा- मुझे लगता है बहुत अच्छा कुछ होने वाला है, बीजेपी सरकार ही आएंगी

INDORE. राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पिता को पार्टी से टिकट मिलने के बाद कहा कि पार्टी जो भी आदेश देगी वो उसका पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे कुछ अच्छा होने वाला है।

बेटे का दावा 1 लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे पिता कैलाश विजयवर्गीय

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 से कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है। उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए बहुत खुश हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ही बनेगी। उन्होंने कहा कि वह 150 से ज्यादा सीटों से चुनाव जीतेंगे। अपने पिता के बारे में आकाश ने कहा कि वह एक लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे।

बल्ला कांड का टिकट पर कोई असर नहीं पड़ेगा: आकाश विजयवर्गीय

आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी हर चुनौती को गंभीरत से लेती है। उन्होंने कहा कि गुजरात से लेकर पिछले चुनावों में हर बार पार्टी की गंभीरता दिखाई देती है। पार्टी की हमेशा कोई-न-कोई रणनीति रहती है। पार्टी में उतारे गए नेता पार्टी का परचम लहराएंगे। साथ ही ये दिग्गज नेता अच्छे तरीके से सरकार चलाएंगे। बल्ला कांड पर आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि उसका चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस बार प्रदेश में अच्छा काम होगा।


Kailash Vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय Madhya Pradesh Assembly elections मप्र विधानसभा चुनाव MLA Akash Vijayvargiya Indore assembly elections इंदौर विधानसभा चुनाव Kailash Vijayvargiya got ticket विधायक आकाश विजयवर्गीय कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिला