इंदौर में जल्दी वोटिंग पर 56 दुकान पर फ्री पोहे-जलेबी, जू में मुफ्त की सैर, नौ सीट पर कुल 92 उम्मीदवार और 27.55 लाख मतदाता

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में जल्दी वोटिंग पर 56 दुकान पर फ्री पोहे-जलेबी, जू में मुफ्त की सैर, नौ सीट पर कुल 92 उम्मीदवार और 27.55 लाख मतदाता

संजय गुप्ता, INDORE. प्रदेश में सबसे ज्यादा विधानसभा सीट वाले जिले इंदौर में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना बड़ी चुनौती है। बीते चुनाव 2018 में प्रदेश में जहां औसत वोटिंग 75 फीसदी से ज्यादा थी। वहीं इंदौर में यह 72 फीसदी ही थी। इंदौर को वोटिंग में नंबर वन बनाने के लिए 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति सुबह नौ बजे से पहले वोटिंग करके आएगा, उन्हें मुफ्त पोहे-जलेबी खिलाएंगे। इसी कवायद में इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा सभी संगठनों से कुछ इंटेसिव देने की अपील कर रहे हैं। ताकि वोटिंग अधिक से अधिक हो सके। वहीं मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर ने साफ कहा है कि इस आदेश का पालन नहीं करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सुबह नौ से 12 तक जू में सैर फ्री

चिड़ियाघर प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि निगम ने फैसला लिया है कि जो भी सुबह जल्द वोट करेगा, उन्हें सुबह नौ से 12 बजे तक फ्री में जू की सैर करने दी जाएगी। इसके लिए प्रवेश द्वार पर बच्चों के साथ आने वाले व्यस्क (वोटिंग एज वाले को) अपने उंगली पर लगी स्याही दिखाना होगी।

इंदौर में शहरी मतदाता कम डालते है वोट

इंदौर की वोटिंग प्रतिशत बीते चुनाव 2018 में 72.75 फीसदी थी। इसमें शहरी विधानसभा की पांच सीटों की बात करें तो यहां पर केवल 67.50 फीसदी वोटिंग थी। वहीं गांव की चार सीटों की बात करें तो वहां 79.31 फीसदी वोटिंग थी।

इंदौर में 27.55 लाख मतदाता

इंदौर में कुल 27 लाख 55 हजार 433 मतदाता है। इसमें 13 लाख 92 हजार 509 पुरूष, 13 लाख 62 हजार 818 महिला और 106 थर्ड जेंडर मतदाता है। कुल मतदान केंद्र जिले में 2561 है। जिले की नौ विधानसभा सीट के लिए कुल 92 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा विधानसभा सीट पांच पर 16 प्रत्याशी है।

विधानसभा वार मतदाता, कुल प्रत्याशी और मतदान केंद्र

  • देपालपुर- 2.66 लाख, 13 प्रत्याशी और 258 मतदान केंद्र
  • इंदौर एक- 3.63 लाख मतदाता, 10 प्रत्याशी और 313 मतदान केंद्र
  • इंदौर दो- 3.47 लाख मतदाता, 8 प्रत्याशी और 301 मतदान केंद्र
  • इंदौर तीन- 1.87 लाख मतदाता, 8 प्रत्याशी और 193 मतदान केंद्र
  • इंदौर चार- 2.39 लाख मतदाता, 8 प्रत्याशी और 212 मतदान केंद्र
  • इंदौर पांच- 4.12 लाख मतदाता, 16 प्रत्याशी और 364 मतदान केंद्र
  • डॉ. अंबेडकर नगर (महू)- 2.79 लाख मतदाता, 11 प्रत्याशी और 269 मतदान केंद्र
  • राऊ- 3.56 लाख मतदाता, 11 प्रत्याशी और 318 मतदान केंद्र
  • सांवेर- 3.02 लाख मतदाता, 7 प्रत्याशी और 312 मतदान केंद्र
  • इंदौर में कुल 92 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, कुल मतदान केंद्र 2561 है और कुल मतदाता 27,55,433 है।
  • WhatsApp Image 2023-11-17 at 8.05.34 AM (1).jpeg

इंदौर में विधानसभावार साल 2018 में हुई वोटिंग की प्रतिशत

  • देपालपुर- 82.62 फीसदी
  • इंदौर एक- 69.26 फीसदी
  • इंदौर दो- 64.85 फीसदी
  • इंदौर तीन- 70.44 फीसदी
  • इंदौर चार- 67.75 फीसदी
  • इंदौर पांच- 65.67 फीसदी
  • महू- 79.42 फीसदी
  • राऊ- 74.63 फीसदी
  • सांवेर- 80.97 फीसदी

उद्योगों से लेकर व्यापारिक, सामाजिक संगठनों से अपील

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर दिन किसी ना किसी संगठन, समाज के पास जाकर वोट देने की अपील की गई। साथ ही वोट डालने की शपथ भी दिलाई गई। नवरात्रि के दौरान भी विविध रहवासी संगठनों के पास जाकर वोट डालने की अपील की गई। महिलाओं को प्रेरित किया गया कि वह पूरे परिवार को वोट डालने के लिए कहें। गांवों में आंगनवाड़ियों पर महिलाओं को समझाइश दी जा रही है। रंगोली बनाकर, चित्रकारी व अन्य स्वीप एक्टिविटी के जरिए मतदाताओं से अपील की जा रही है।

नेत्रहीन मतदाताओं को ब्रेल लिपि में भेजे गए पत्र

जिले में दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में नवाचार किया गया है। इसके तहत सभी तरह के दिव्यांगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए दिव्यांग ब्रांड एम्बेसेडर भी नियुक्त किया गया है। आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार घर बैठे ही मतदान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा चुकी है। नेत्रहीन दिव्यांग मतदाताओं को ब्रेललिपि में ही मतदान की अपील का पत्र भेजा गया। विशेष बात यह है कि ब्रेललिपि का यह अपील पत्र नेत्रहीन विद्यार्थियों द्वारा ही तैयार किया गया।


MP News एमपी न्यूज मप्र विधानसभा चुनाव 2023 MP Assembly Elections 2023 Voting begins in MP Free Pohe-Jalebi on early voting in Indore मप्र में वोटिंग शुरू इंदौर में जल्दी वोटिंग पर फ्री पोहे-जलेबी