इंदौर में टीम इंडिया VS आस्ट्रेलिया वनडे आज, ट्रैफिक डायवर्शन होगा, बारिश की संभावना

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर में टीम इंडिया VS आस्ट्रेलिया वनडे आज, ट्रैफिक डायवर्शन होगा, बारिश की संभावना

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच 24 सितंबर रविवार आज डेढ़ बजे से होलकर स्टेडियम में हैं। रेसकोर्स रोड आने-जाने वाहनों को लेकर ट्रैफिक डायवर्शन प्लान पुलिस ने जारी कर दिया है। फिर भी वाहन चालकों से अपील है कि रेसकोर्स रोड की ओर जाने से बचें। सुबह 11 बजे से मैच समाप्ति तक यह व्यवस्था रहेगी।

सुबह 11 से 3 बजे और मैच खत्म होने के एक घंटे पहले तक ट्रैफिक डायवर्शन

  • सिटी बस और पासधारक वाहनों को छोड़कर अन्य सवारी वाहन रीगल चौराहे से मधुमिलन की ओर डायवर्ट रहेंगे। वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजनों का प्रवेश रहेगा।
  • गीताभवन चौराहे से घंटाघर जाने वाले वाहन ढक्कनवाला कुंआ से श्रीमाया/ मधुमिलन चौराहे के लिए जा सकते है।
  • रीगल चौराहे से एमजी रोड और हाईकोर्ट/पलासिया की ओर जाने वाले वाहन मधुमिलन के लिए जा सकते हैं। इस मार्ग में केवल सिटी बसें और इमरजेंसी वाहन जा सकते हैं।
  • विजय नगर से इंडस्ट्री हाउस और राजकुमार ब्रिज होकर मरीमाता जाना चाहते हैं तो एलआईजी चौराहा से पाटनीपुरा चौराहा परदेशीपुरा और सुभाष नगर, कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होकर मरीमाता जा सकते हैं।
  • रीगल से पलासिया जाने वाले रीगल से व्हाइट चर्च से एबी रोड का उपयोग करेंगे।
  • मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहे से घंटाघर एवं इंडस्ट्री हाउस चौराहा की ओर जाने वाले पाटनीपुरा से एलआईजी चौराहा से एबी रोड का उपयोग कर सकते हैं।
  • शेल्बी हॉस्पिटल से जंजीरवाला चौराहे की तरफ से लेंटर्न चौराहा जाने वाले लोग बाफना बंगले के सामने से न्यू पलासिया मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
  • दर्शकों की सुविधा के लिए सिटी बसें घंटाघर एवं हाईकोर्ट चौराहा के आसपास यात्रियों को उतारेगी। यहां से स्टेडियम की ओर पैदल जा सकेंगे।
  • स्टेडियम तक पहुंचने के लिए हुकुमचंद घंटाघर और पंचम की फेल की तरफ से आने वाले लोग जंजीरवाला चौराहा से पहुंच सकेंगे।
  • लेंटर्न की ओर से आने वाले लोग पैदल स्टेडियम पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ें...

पीएम मोदी ने वाराणसी में किया 'मध्यप्रदेश के ब्राजील' का जिक्र, कहा- मैं युवकों की बात सुनकर चौंक गया, हर घर में फुटबॉल


पासधारी वाहनों के लिए प्लान

  • पासधारी वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का प्रवेश स्टेडियम की तरफ प्रतिबंधित रहेगा।
  • विवेकानंद स्कूल एवं बास्केटबाल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग रहेगी। पासधारी वाहनों का प्रवेश घंटाघर की ओर से होगा।
  • स्टेडियम के अंदर और बाहर आई.टी.सी. अभय प्रशाल में पार्किंग रहेगी। पासधारी वाहनों का प्रवेश लेटर्न चौराहे/यशवंत क्लब रोड की ओर से होगा।
  • बिना पासधारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बाल विनय मंदिर स्कूल और जीएसआईटीएस के साथ पंचम की फेल में रहेगी।

ये भी पढ़ें...

PSC राज्य सेवा परीक्षा 2022 प्री का रिजल्ट कठघरे में, हाईकोर्ट ने चार उम्मीदवारों के मैंस फॉर्म भराने के दिए सशर्त आदेश, 27 को विस्तृत सुनवाई

आम जनता इन मार्गों का उपयोग करने से बचे

  • पलासिया से घंटाघर, हाईकोर्ट, रीगल चौराहा मार्ग।
  • मालवामिल से लेंटर्न चौराहा, हाईकोर्ट मार्ग।
  • गीताभवन से घंटाघर जाने वाले मार्ग।
  • मालवा मिल से जंजीरवाला जाने वाला मार्ग।
  • इंडस्ट्री हाउस से जंजीरवाला चौराहा, एलआईजी से पलासिया वाला रास्ता।

पार्किंग स्थलों की ये व्यवस्था

  • यशवन्त क्लब पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
  • अभय प्रशाल एवं आईटीसी पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
  • स्केट बॉल कॉम्प्लेक्स पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
  • विवेकानंद स्कूल पार्किग (केवल पासधारकों के लिए)
  • बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किग (सभी के लिये पहले आओ और पार्क करें)
  • जी. एस.आई.टी.एस कैम्पस पार्किंग (सभी के लिए पहले आओ और पार्क करें)
  • पंचम की फेल स्थित मैदान पार्किग (सभी के लिये पहले आओ और पार्क करें)

बारिश की संभावना 20 फीसदी

उधर मैच के दौरान बारिश थोड़ा खलल दे सकती है लेकिन अधिक बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर तीन बजे करीब गरज के साथ 20 फीसदी बारिश की संभावना है। शाम के बाद बारिश की संभावना नहीं है। सीरिज का पहला मैच भारत जीत चुका है और यह दूसरा मैच है। सौ फीसदी टिकट बिक चुकी हैं। हालांकि, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या जैसे स्टार की कमी दर्शकों को खल रही है।

Traffic diversion due to match in Indore ODI match between India and Australia ODI match in Holkar Stadium Traffic diversion in Indore ODI match organized in Indore इंदौर में मैच की वजह से ट्रैफिक डायवर्शन इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच होलकर स्टेडियम में वनडे मैच इंदौर में ट्रैफिक डायवर्शन इंदौर में वनडे मैच आयोजित