छतरपुर में जुएं फड़ पर कार्रवाई के दौरान एक शख्स की मौत, नाराज लोगों ने किया चक्काजाम, टीआई के ड्राइवर पर मामला दर्ज

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
छतरपुर में जुएं फड़ पर कार्रवाई के दौरान एक शख्स की मौत, नाराज लोगों ने किया चक्काजाम, टीआई के ड्राइवर पर मामला दर्ज

नीरज सोनी, CHHATARPUR. छतरपुर में बिजावर थाना पुलिस की जुएं फड़ पर की गई कार्रवाई के बाद एक शख्स की मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने बवाल मचा दिया। नाराज लोगों ने इस घटना के खिलाफ डाकखाना चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश था। पुलिस सफाई दे रही है कि मृतक न तो जुआ फड़ पर जुआ खेलते मिला था और न ही वह मौके पर मौजूद था। पुलिस लोगों को जांच का आश्वासन देती रही लेकिन वे नहीं माने। आखिरकार पुलिस ने लोगों की शिकायत पर थाना प्रभारी के निजी ड्राइवर संदीप यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह है मामला

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुंदरौरा मुहल्ले में जुआ फड़ संचालित हो रहा है। पुलिस की टीम मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची, वहां से कई लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार भी किया गया। आरोप है कि इस कार्रवाई के दौरान हाकिम बेग नाम के शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराने भेज दिया, लेकिन घटना की जानकारी लगने पर लोगों का जमावड़ा लगने लगा और लोगों ने महज जुआ खेलने के आरोप में पीट-पीटकर हाकिम की हत्या करने का आरोप लगाना शुरु कर दिया। लोगों का आरोप था कि टीआई के निजी ड्राइवर संदीप यादव ने हाकिम बेग की बुरी तरह पिटाई की थी।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

छतरपुर में जुएं फड़ पर पुलिस की कार्रवाई के दौरान ऐसी घटना होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी पुलिस पर थर्ड डिग्री देने और बेरहमी से मारपीट के आरोप लगते रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सवाल यह भी उठ रहा है कि जब पुलिस कह रही है कि मृतक न तो जुआ खेल रहा था और न ही मौके पर मौजूद था तो फिर उसकी अचानक मौत कैसे हो गई। फिलहाल मृतक की पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और साफ हो पाएगी।

MP News MP न्यूज़ Death during police action people blocked the road FIR against TI driver पुलिस कार्रवाई के दौरान मौत लोगों ने किया चक्काजाम TI के ड्राइवर पर FIR