रायपुर में कांग्रेस के दावेदारों से वन टू वन चर्चा, राजधानी की दक्षिण सीट के लिए फंसा पेंच, पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह ने दी सलाह

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में कांग्रेस के दावेदारों से वन टू वन चर्चा, राजधानी की दक्षिण सीट के लिए फंसा पेंच, पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह ने दी सलाह

Raipur. रायपुर शहर को लेकर कांग्रेस दावेदारों से वन टू वन चर्चा की गई है। यह चर्चा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह ने की है। खबरें है कि बैठक में रायपुर दक्षिण को लेकर जद्दोजहद जारी है। रायपुर में सबसे ज्यादा पेंच भी इसी सीट को लेकर फंसा हुआ है। बैठक में कांग्रेस दावेदारों और कार्यकर्ताओं को चार्ज करते हुए प्रीतम सिंह ने सलाह दी है कि बीजेपी के खिलाफ एक जुट होकर लड़ना होगा। दावेदारों में किसी एक को ही टिकट मिलना है, ऐसी स्थिति में दावेदारों को तय किए प्रत्याशियों के साथ मेहनत करनी हैं और ठीक 2018 की तरह वापस मजबूत सरकार बनानी है।



दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चली बैठक



छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह ने आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के पदाधिकारी एवं रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले चार विधानसभा के दावेदारों से चर्चा की। गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गई थी। शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, ऐजाज ढेबर, सन्नी अग्रवाल, आकाश शर्मा सहित कांग्रेस के तमाम नेतागण मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा की जिस प्रकार 2018 के चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाई थी। ठीक उसी प्रकार पुनः इस बार भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनानी है। बैठक के पश्चात पदाधिकारी एवं दावेदारों से वन टू वन चर्चा की गई। दोपहर 3 बजे से चर्चा का दौर जारी रहा जो शाम 7 बजे तक चलता रहा।

रायपुर में कांग्रेस के दावेदारों से वन टू वन चर्चा रायपुर शहर टिकट दावेदारी One to one discussion with Congress contenders in Raipur Raipur Shahar Ticket Davedari सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Raipur News रायपुर समाचार Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार