आज से 19 हजार सरकारी स्कूलों में लगेगी ऑनलाइन अटेंडेंस, शिक्षकों के फोन में शाला दर्पण शिक्षक ऐप न होने पर होगी कार्रवाई

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
आज से 19 हजार सरकारी स्कूलों में लगेगी ऑनलाइन अटेंडेंस, शिक्षकों के फोन में शाला दर्पण शिक्षक ऐप न होने पर होगी कार्रवाई

JAIPUR. राजस्थान के सरकारी स्कूलों में गांधी जयंती यानि कि आज से शिक्षकों और स्टूडेंट्स की हाजिरी ऑनलाइन शुरू हो जाएगी। आज से प्रदेश के 19 हजार उच्च माध्यमिक स्कूलों में ये नियम लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षक दिवस पर शाला दर्पण शिक्षक ऐप लांच किया था। जिसके जरिए ऑनलाइन अटेंडेंस ली जाएगी।

प्रदेश के 19 हजार उच्च माध्यमिक स्कूलों में नियम लागू

शिक्षा विभाग पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले चरण में प्रदेश के 19 हजार उच्च माध्यमिक स्कूल में इसे लागू कर रहा है। प्रयोग सफल रहने पर बाकी स्कूलों में भी लागू किया जाएगा। ऐप में स्टाफ आईडी लॉगिन करने के बाद पहले शिक्षकों को खुद की उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। उसके बाद पहली क्लास में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज होगी। ऑनलाइन हाजिरी से प्रदेश के 19 हजार विद्यालयों में प्रतिदिन शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति शिक्षा विभाग के पास रहेगी।

समय-समय पर होगा निरीक्षण

ऐप से हाजिरी भरने से लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। सरकारी स्कूल के प्रत्येक टीचर को अपने मोबाइल में ये ऐप डाउनलोड करना होगा। निदेशक कानाराम ने संस्था-प्रधान, कक्षाध्यापक, स्टाफ और शाला दर्पण के प्रभारी के दायित्व का भी निर्धारण किया हैं। निदेशक ने ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर के शिक्षा अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी करते हुए ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने और समय-समय पर निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं।

ऑनलाइन हाजिरी नहीं होने पर होगी कार्रवाई

माध्यमक शिक्षा निदेशक कानाराम ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के फोन में आवश्यक रूप से ऐप डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए हैं। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करेगा। वहीं ऐप स्कूल परिसर के अलावा हाजिरी नहीं लेगा और इस ऐप में स्टूडेंट्स का चेहरा स्कैन करने के बाद ही उपस्थिति दर्ज होगी।

सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस लगेंगी CM Ashok Gehlot राजस्थान में गांधी जंयती पर नया नियम लागू Gandhi Jayanti Shala Darpan Teacher App online attendance will be started in government schools of Rajasthan New rule implemented on Gandhi Jayanti in Rajasthan गांधी जयंती शाला दर्पण शिक्षक ऐप