Raigarh. सारंगढ में परिवर्तन यात्रा के रथ से नागरिकों को संबोधित करते हुए परिवर्तन यात्रा प्रभारी और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीएम भूपेश बघेल से गोबर खाद को लेकर सवाल किया है कि,गोबर खाद कहीं दिख नहीं रहा है,क्या गोबर खाद कोल्ड स्टोरेज में रखे गए हैं। लीडर ऑफ अपोज़िशन चंदेल ने महादेव सट्टा एप को लेकर आरोप लगाया है कि, यह सत्ता के संरक्षण में चल रहा है। बिफरे नारायण चंदेल ने प्रशासन की ओर से की जा रही कार्यवाही को बीजेपी कार्यकर्ताओं को टार्गेट कर की जा रही कार्यवाही बताते हुए तीखे तेवर दिखाए हैं।
चंदेल के तेवर तल्ख़ बोले - भूपेश है तो भरोसा है, गाँव गाँव भ्रष्टाचार परोसा है
परिवर्तन यात्रा 2, याने वह परिवर्तन यात्रा जो कि जशपुर से शुरु हुई है, उसे लेकर विधानसभाओं में घूम रहे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने गोबर खाद को लेकर सीएम भूपेश से सवाल किया है। चंदेल ने कहा
“गोबर में घोटाला करने वाले किसान का बेटा हूँ भूपेश जी बोलते हैं।हम पूछते हैं गोबर खाद तो कहीं दिखता नहीं है, क्या गोबर खाद कोल्ड स्टोरेज में रखे हो।”
नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने सीएम भूपेश को लेकर कहा
“एक पैसा,गाँव में विकास के लिए नहीं मिल रहा है, लेकिन हर जगह भ्रष्टाचार देखने को जरुर मिल रहा है। ये कहते हैं भूपेश है तो भरोसा है, लेकिन हम कहते हैं ये लाईन अधूरी है, पूरी लाईन ये है - भूपेश है तो भरोसा है, गाँव गाँव में भ्रष्टाचार परोसा है।”
प्रशासन पर तल्ख़ तेवर
लीडर ऑफ अपोज़िशन नारायण चंदेल ने प्रशासन की कार्यवाहियों को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर टार्गेटेड और झूठे आरोप में परेशान किए जाने का ज़िक्र करते हुए तल्ख़ तेवर दिखाए हैं। नारायण चंदेल ने कहा है
“प्रशासन को चेतावनी देता हूँ, निष्पक्ष होकर कार्य करे।हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया को हम चुप नहीं बैठेंगे।”