रतलाम के जावरा से कांग्रेस प्रत्याशी हिम्मत श्रीमाल का विरोध, वीरेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थक बोले- ये सीट बीजेपी को गिफ्ट कर दी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रतलाम के जावरा से कांग्रेस प्रत्याशी हिम्मत श्रीमाल का विरोध, वीरेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थक बोले- ये सीट बीजेपी को गिफ्ट कर दी

आमीन हुसैन, RATLAM. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट 19 अक्टूबर देर रात जारी की। जावरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए हिम्मत श्रीमाल का कार्यकर्ताओं ने रात में ही पुतला फूंक दिया। घंटाघर चौराहे पर जमकर नारेबाजी की गई।

कांग्रेस का प्रत्याशी काफी कमजोर

नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस का प्रत्याशी काफी कमजोर है। कमलनाथ ने ये सीट बीजेपी को उपहार में दे दी है। गलत व्यक्ति को टिकट दे दिया है। जावरा क्षेत्र के कांग्रेस के कुछ पदधिकारियों ने तो सोशल मीडिया पर अपने पदों से इस्तीफा देने की घोषणा तक कर दी है।

वीरेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट देने की मांग

कांग्रेस कार्यकर्ता और वीरेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की और प्रत्याशी बदलने की मांग की। वीरेंद्र सिंह सोलंकी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे। जन आक्रोश यात्रा के दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को 2 सभा करनी पड़ी थी, क्योंकि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष युसूफ कड़पा और सोलंकी के गुट अलग-अलग थे। वहीं बीजेपी ने जावरा विधानसभा के लिए अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

ये खबर भी पढ़िए..

कांग्रेस ने देर रात जारी की मप्र की दूसरी लिस्ट, सुबह होते ही नाखुश दावेदारों ने शुरू किया विरोध, इस्तीफों की लगी झड़ी

आलोट में भी हुआ था विरोध

आलोट विधानसभा में कांग्रेस ने मौजूदा विधायक मनोज चावला को फिर से प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसका प्रेमचंद गुड्डू के समर्थकों ने विरोध किया था। नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में हाईकमान से टिकट बदलने की मांग की थी। वहीं प्रत्याशी नहीं बदलने पर पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Congress second list Javra Assembly seat opposition to Congress candidate Himmat Shrimal Virendra Singh Solanki कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जावरा विधानसभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी हिम्मत श्रीमाल का विरोध वीरेंद्र सिंह सोलंकी