चुनाव आयोग ने लगाई रोक, शिक्षा विभाग के लिए जारी किया लेटर, ट्रांसफर-पोस्टिंग-प्रमोशन सहित इन गतिविधियों को लेकर निर्देश

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
चुनाव आयोग ने लगाई रोक, शिक्षा विभाग के लिए जारी किया लेटर, ट्रांसफर-पोस्टिंग-प्रमोशन सहित इन गतिविधियों को लेकर निर्देश

शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ में विधासभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग एक्शन मोड पर है। चुनाव आयोग की तरफ से स्कूल शिक्षा विभाग के लिए ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर आदेश जारी किया है। चुनाव आयोग ने शिक्षा विभाग के लेटर जारी किया है, जिसके अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से डीपीआई, संचालक एससीईआरटी, प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा, सचिव एनसीसी, सचिव ओपन स्कूल, सचिव राज्य शिक्षा आयोग, सचिव माशिम, प्रबंध संचालक पाठ्य पुस्तक निगम, सचिव संस्कृत बोर्ड, सचिव मदरसा बोर्ड और सचिव स्काउट गाईड को निर्देश जारी कर ट्रांसफर, पोस्टिंग पर रोक लगा दिया है। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि आचार संहित लागू होने के बाद किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की नियुक्ति, ट्रांसफर, पोस्टिंग, भारमुक्त, पदभार और प्रमोशन नहीं दिया जाएगा।

देखिए आदेश-

WhatsApp Image 2023-10-13 at 8.37.18 AM (1).jpeg


ट्रांसफर पोस्टिंग के संबंध में निर्वाचन आयोग से आदेश Order from Election Commission regarding transfer posting शिक्षा विभाग Raipur News Education Department निर्वाचन आयोग Election Commission रायपुर समाचार Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार