RAIPUR. मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर बांड पोस्टिंग का इंतजार कर रहे प्रदेश के ढाई सौ से ज्यादा डॉक्टरों का इंतजार शनिवार, 7 अक्टूबर को खत्म हो गया है। आज स्वास्थ विभाग ने 278 डॉक्टरों की बांड पोस्टिंग आदेश जारी कर दिया, इन्हें प्रदेश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के अस्पतालों में पोस्टिंग दी गई है। पीजी की पढ़ाई कर चुके 89 डॉक्टरों को बांड पोस्टिंग दी गई है। इन्हें प्रदेश के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के साथ-साथ जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों में पोस्टिंग दी गई है। एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले 189 डॉक्टरों को भी बांड पोस्टिंग दी गई है। इन्हें प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र और जिला अस्पतालों में पोस्टिंग दी गई।
बड़े कॉलेजों से डिग्री करने वाले डॉक्टर्स की बची है पोस्टिंग
हालांकि, प्रदेश के चार बड़े मेडिकल कॉलेज सरगुजा, रायपुर, राजनांदगांव और रायगढ़ से एमबीबीएस करने वाले डॉक्टरों की बांड पोस्टिंग अब भी बची हुई है। एक दो दिनों में इनका आदेश भी जारी होगा, इनके अलावा, पीजी कर चुके 18 ऐसे डॉक्टरों की लिस्ट भी बाकी है, जो पहले कहीं तैनात थे, इनकी सूची समन्वय विभाग को भेजी गई है, बताया जा रहा है कि इनकी सूची भी जल्द जारी होगी।
278 डॉक्टर्स कर रहे पोस्टिंग का इंतजार
यहां बता दें, छत्तीसगढ़ के 278 से ज्यादा एमडी, एमएस डॉक्टर्स स्वास्थ्य विभाग की ढिलाई की वजह से 2 महीने बाद भी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, वह भी ऐसे वक्त जब सरकार, डॉक्टरों की कमी बताती है। इनकी आज तक बांड पोस्टिंग नहीं की गई थी, जिसकी वजह से ये डॉक्टर्स घर पर बैठे थे। छत्तीसगढ़ राज्य में चयन के बाद 2- 2 साल का बांड होता है। मतलब टोटल 4 साल का बांड करना होता है जो कि पूरे भारत में कहीं नहीं है। एक तो बांड 4 साल का और ऊपर से कोर्स कम्पलीट होने के बाद भी अधिकारी समय से बांड पोस्टिंग नहीं निकालते हैं, जिसकी वजह से डॉक्टरों का एक बड़े समूह का समय सिर्फ बांड पोस्टिंग के इंतजार में खराब होता है।