'विधानसभा में हमारी माताओं-बहनों का किया अपमान ...' सीएम नीतीश पर पीएम मोदी का हमला

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
'विधानसभा में हमारी माताओं-बहनों का किया अपमान ...' सीएम नीतीश पर पीएम मोदी का हमला

GUNA. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सेक्स एजुकेशन से जुड़े बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने करारा हमला किया है। पीएम मोदी ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विधानसभा में दिए नीतीश के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इंडी एलायंस, घंमंडिया गठबंधन के बहुत बड़े नेता विधानसभा में माताओं-बहनों के लिए ऐसी भद्दी बातें कीं, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। माता-बहनों के अपमान के खिलाफ गठबंधन के लोग एक शब्द नहीं बोल रहे हैं ... इन्हें शर्म आनी चाहिए।

जो महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं वे आपके लिए कुछ कर सकते हैं ?

गुना में पीएम मोदी ने कहा कि ये देश का कैसा दुर्भाग्य आया है, कितने नीचे गिरोगे... दुनिया में देश की बेइज्जती कर रहे हो। जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं, क्या वे आपके लिए कुछ कर सकते हैं? पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमले बोले, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास भविष्य के लिए सोचने की क्षमता नहीं बची है। वह आज के युवाओं के लिए कुछ कर सकती है और न ही आने वाली पीढ़ियों के लिए। बीजेपी की योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पार्टी ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाली बहनों को आर्थिक तौर पर मजबूत किया है।

'कांग्रेस योजनाओं को लागू करने में डालती है अड़चन'

मोदी ने कहा कि कांग्रेस जहां-जहां रहती है, वह वहां पर योजनाओं को लागू करने में अड़चन डालती है। मध्य प्रदेश में एक तरफ तो डबल इंजन की सरकार है, लेकिन दूसरी और कांग्रेस के डबल डेंजर लगे हैं। उन्होंने अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दे का भी जिक्र किया। कहा अगर मुझे तीसरी बार भी सेवा करने का मौका दिया गया तो मैं देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की टॉप थ्री में लाकर रहूंगा।

नीतीश ने लिया यू टर्न, बयान पर माफी मांगी

उधर सीएम नीतीश ने विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिला शिक्षा के महत्व पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी को वापस लेते हुए बुधवार को कहा कि अगर उनकी किसी बात से किसी को कोई ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं और खेद व्यक्त करते हैं। बिहार विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान और बाद में सदन के अंदर नीतीश ने कहा, 'अगर मेरी किसी बात को लेकर तकलीफ हुई है तो मैं अपनी बात को वापस लेता हूं और मैं अपनी निंदा करता हूं तथा दुख प्रकट करता हूं… आपने (विपक्षी सदस्यों ने) कहा कि मुख्यमंत्री शर्म करें, मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, मैं इसके लिए दुख प्रकट कर रहा हूं। मैं इन सारी चीजों को वापस लेता हूं।' नीतीश ने साथ ही कहा कि वह महिला हितों के प्रबल पैरोकार रहे हैं।

विपक्ष के सदन में हंगामे पर नरम रूख अपनाया

इस मुद्दे पर बीजेपी सदस्यों के सदन में आसन के समक्ष आकर हंगामा करने पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'आप लोगों को आदेश आया होगा कि मेरी निंदा करो तो मैं अपने उस शब्द को वापस लेता हूं… और आप जो भी मेरी निंदा करें मैं आपका अभिनंदन करता हूं।'

नीतीश के यह कहने पर हंगामा

बता दें, जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए नीतीश ने मंगलवार को सदन में कहा था कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संभोग के दौरान रोक सकती है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान अपनी उक्त टिप्पणी को वापस लेते हुए माफी मांगी और खेद प्रकट किया।

Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Assembly Elections विधानसभा चुनाव PM Modi spoke in Guna criticized CM Nitish Kumar Nitish Kumar's statement गुना में पीएम मोदी बोले सीएम नीतीश कुमार नीतीश कुमार के बयान पर की आलोचना