संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के राजा-महाराजाओं के स्कूल डेली कॉलेज से पासाउट ओल्ड डेलियंस की निगाहें इस चुनाव में खासकर 12 उम्मीदवारों पर लगी हुई थी। ये उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे। इसमें बीजेपी से चार तो कांग्रेस से आठ शामिल उम्मीदवार थे। कुल 12 में से सात को जीत मिली और पांच हार गए। बीजेपी के टिकट पर चार उम्मीदवार थे, और कांग्रेस के टिकट पर आठ उम्मीदवार थे। बीजेपी के टिकट पर उतरे सभी उम्मीदवार जीत गए, इनका रिजल्ट सौ फीसदी रहा। वहीं कांग्रेस के आठ उम्मीदवारों में से केवल तीन को ही जीत की कामयाबी मिली।
यह चार ओल्ड डेलियंस उतरे थे बीजेपी के टिकट पर चुनाव में
नागेंद्र सिंह - बीजेपी के नागौद प्रत्याशी, बैच 1960 – यह 17369 वोट से जीते
सुदेश राय - बीजेपी के सीहोर से प्रत्याशी, बैच 1988, यह 37851 वोट से जीते
बृजेंद्र प्रताप सिंह - बीजेपी से पन्ना प्रत्याशी, बैच 1986, यह 17910 वोट से जीत गए
कामाख्या सिंह - बीजेपी के महाराजपुर प्रत्यशी, बैच 2005, यह 5672 वोट से चुनाव जीते
यह कांग्रेस के टिकट पर तीन ओल्ड डेलियंस चुनाव जीते
सुरेंद्र सिंह (हनी बघेल) - कांग्रेस के कुक्षी प्रत्याशी, बैच 1996, यह 49888 वोट से जीते
सचिन यादव - कांग्रेस के कसरावद प्रत्याशी, बैच 1999, यह 5672 वोट से जीते
डॉ. विक्रांत भूरिया - कांग्रेस के झाबुआ प्रत्याशी, बैच 2002, यह 15693 वोट से चुनाव जीते
हेमंत कटारे - बैच 2003
कांग्रेस के टिकट पर यह पांच ओल्ड डेलिंयस चुनाव हारे
लक्ष्मणसिंह - कांग्रेस के चंचौड़ा से प्रत्याशी, बैच 1972, यह 61570 वोट से हारे
नर्बदा प्रसाद प्रजापति - कांग्रेस के गोटेगांव प्रत्याशी, बैच 1976, यह 47788 वोट से हारे
शैलेंद्र पटेल - कांग्रेस के इच्छावर प्रत्याशी, बैच 1994, यह 16346 वोट से हारे
प्रियवत सिंह - कांग्रेस के खिलचीपुर प्रत्याशी, बैच 1995, यह 13678 वोट से हारे
कपिध्वज सिंह - कांग्रेस से गुढ़ा प्रत्याशी, बैच 1996, यह 2493 वोट से चुनाव हारे