छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जिन 21 सीटों पर बदले प्रत्याशी उनमें से केवल 7 को जीत हासिल

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जिन 21 सीटों पर बदले प्रत्याशी उनमें से केवल 7 को जीत हासिल

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 के दौरान कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के 21 सीटों पर अपने प्रत्याशी बदले थे। इनमें से 14 सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। केवल 7 सीटें ही कांग्रेस के खाते में आई।

कौन कहा से हारा?

महासमुंद विधानसभा सीट में कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि चंद्राकर पहली बार चुनाव लड़ी और हार गई। यहां बीजेपी के योगेश्वर सिन्हा ने जीत हासिल की है। वैशालीनगर विधानसभा सीट में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर भिलाई जिलाध्यक्ष चुनाव हार गए। यहां बीजेपी पार्षद रिकेश सेन ने चुनाव जीता। दंतेवाड़ा सीट पर कर्मा परिवार के सदस्य व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा को लड़ाया। बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य चैतराम अटामी को टिकट दी। कर्मा चुनाव हार गए। कुरूद सीट पर कांग्रेस के जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर को पहली बार मैदान में उतारा, लेकिन वे बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से चुनाव जीत गए हैं।

बिलासपुर सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव जीते

मनेंद्रगढ़ सीट पर कांग्रेस ने विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह को टिकट दी थी, लेकिन वे बीजेपी के पूर्व विधायक श्याम बिहारी अग्रवाल से हार गए। लोरमी सीट से कांग्रेस ने साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष थानेश्वर साहू को टिकट दी। यहां बीजेपी के बिलासपुर सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव जीते। अहिवारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने महापौर निर्मल कोसरे को लड़ाया। कोसरे बीजेपी के पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा से चुनाव हार गए। राजनांदगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से चुनाव हार गए।

ये भी हारे चुनाव

रामानुजगंज सीट विधायक बृहस्पति सिंह की टिकट काटी गई थी। यहां से कांग्रेस ने डॉ. अजय तिर्की को टिकट दिया था, लेकिन वे चुनाव हार गए। यहां बीजेपी के रामविचार नेताम जीते। प्रतापपुर से कांग्रेस ने राजकुमारी मरावी को टिकट दी। वे भी चुनाव हार गई। बीजेपी की शकुंतला सिंह पोर्ते चुनाव जीते। सामरी से विजय पैकरा को टिकट दी गई। यहां कांग्रेस को हार मिली। बीजेपी उधेश्वरी पैकरा चुनाव जीती। धरसींवा से छाया वर्मा को टिकट दी। यहां वर्मा हार गई। बीजेपी के अनुज शर्मा जीते। रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू बीजेपी ने जीत दर्ज की। यहां वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा को टिकट दी गई। वहीं बीजेपी ने भी जगदलपुर से नए प्रत्याशी किरण सिंह देव को मैदान में उतारा। यहां जायसवाल चुनाव हार गए।।

Assembly Result Chhattisgarh Assembly Election Chhattisgarh Assembly Result छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ चुनाव विधानसभा रिजल्ट छत्तीसगढ़ विधानसभा रिजल्ट Chhattisgarh Election