छत्तीसगढ़ में बागियों पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, अजीत कुकरेजा समेत 6 नेताओं को पार्टी से किया बाहर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में बागियों पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, अजीत कुकरेजा समेत 6 नेताओं को पार्टी से किया बाहर

RAIPUR. छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले बागी नेताओं से परेशान कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के खिलाफ जाने वाले नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के 6 बागी प्रत्याशियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी से निष्कासित नेताओं में रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा का नाम भी शामिल है।

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अजीत कुकरेजा पर कार्रवाई

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बगावत करने वाले 6 नेताओं को निष्कासित कर दिया है। रायपुर उत्तर से सीट से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अजीत कुकरेजा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसके अलावा जशपुर के प्रदीप खेस पर भी कार्रवाई हुई हैं। संजारी बालोद की मीना साहू, कसडोल से गोरेलाल को भी निष्कासित किया गया हैं। साथ ही रायगढ़ के शंकर लाल और मुंगेली के रूपलाल कोसरे को पार्टी से निकाल दिया गया है। ये सभी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

AAAA.jpeg

टिकट वितरण के बाद से नाराज थे कई नेता

बता दें कि कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद से लगातार असंतोष की लहर देखने को मिल रही थी। कई जगहों से कांग्रेस के नेता बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा भी रायपुर उत्तर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। कांग्रेस ने उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश की पर वो नहीं माने। पार्टी में बढ़ती बगावत के बाद कांग्रेस ने बागी नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

नाराज गोरेलाल साहू ने भरा निर्दलीय नामांकन

इसी प्रकार कसडोल में चुनाव के लिए नामांकन दाखिल के अंतिम दिन कांग्रेस के संदीप साहू को टिकट मिलने से नाराज और स्थानीय कांग्रेसियों की उपेक्षा से नाराज गोरेलाल साहू ने अपने हजारों समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर बाहरी व्यक्ति को टिकट देने आरोप लगाया और उनकी अनदेखी करने पर नाराजगी जाहिर की थी।

Raipur News रायपुर न्यूज Action of Chhattisgarh Congress Committee action against rebel leaders 6 Congress leaders expelled in Chhattisgarh Ajit Kukreja expelled from Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का एक्शन बागी नेताओं पर कार्रवाई छत्तीसगढ़ में 6 कांग्रेस नेता निष्कासित अजीत कुकरेजा कांग्रेस से निष्कासित