ग्वालियर में सरपंच हत्याकांड में PF कमिश्नर रावत भी आरोपी, मृतक की पत्नी ने कहा- BJP प्रत्याशी मोहनसिंह राठौर हमलावरों का मददगार

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में सरपंच हत्याकांड में PF कमिश्नर रावत भी आरोपी, मृतक की पत्नी ने कहा- BJP प्रत्याशी मोहनसिंह राठौर हमलावरों का मददगार

GWALIOR. ग्वालियर में हुए सनसनीखेज सरपंच हत्याकांड में पुलिस ने इंदौर पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत समेत 5 लोगों को आरोपी बनाया है। साथ ही पुलिस ने मंगलवार को इन आरोपियों पर 5- 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। हत्याकांड के मास्टर माइंड के रूप मे पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत का नाम सामने आया है। वहीं हत्याकांड में मारे गए सरपंच विक्रम रावत की पत्नी ने नीतू उर्फ सिमरन ने भितरवार से बीजेपी के प्रत्याशी मोहनसिंह राठौर पर हमलावरों की मदद करने का आरोप लगाया है। वहीं पीएफ कमिश्नर रावत हत्या के दिन से ही ऑफिस भी नहीं पहुंचे हैं। मामला दो साल पुराना बताया जा रहा है।

हमलावरों ने सरपंच पर किए 8 फायर

ग्वालियर के पड़ाव इलाके के लोको एरिया में सोमवार, 9 अक्टूबर की सुबह साढ़े नौ बजे सरपंच विक्रम रावत की हत्या कर दी गई थी। वे बन्हेरी (आरोन) से कांग्रेस समर्थित सरपंच थे। बाइक और एक्टिवा से आए हमलावरों ने 8 फायर किए। 4 सरपंच के सिर में, 1 रीढ़ की हड्डी में और 2 गोलियां लिवर और लंग्स में लगी थीं।

 मृतक की पत्नी ने बीजेपी प्रत्याशी राठौर पर हमलावरों की मदद का लगाया आरोप

हत्या के विरोध में सोमवार को मृतक के परिजन ने निजी अस्पताल पर हंगामा कर एसपी दफ्तर का घेराव किया। मृतक की पत्नी नीतू उर्फ सिमरन ने पुलिस अफसर का गिरेबान पकड़ लिया। उन्होंने भितरवार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी मोहनसिंह राठौर पर भी हमलावरों के मददगार होने का आरोप लगाया।

 खबर अपडेट हो रही है...


Gwalior News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज ग्वालियर समाचार Sarpanch murder case in Gwalior Indore PF Commissioner Mukesh Rawat accused BJP candidate Mohan Singh Rathore ग्वालियर में सरपंच हत्याकांड इंदौर पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत आरोपी बीजेपी प्रत्याशी मोहनसिंह राठौर