आज मध्‍यप्रदेश में पीएम मोदी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चुनावी सभाएं, चुनावी पारा चरम पर

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
आज मध्‍यप्रदेश में पीएम मोदी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चुनावी सभाएं, चुनावी पारा चरम पर

BHOPAL. मध्यप्रदेश में अब कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 17 नवंबर को प्रदेश में चुनाव होना है और इससे दो दिन पहले 15 नवंबर की शाम को प्रदेश में चुनाव का प्रचार-प्रसार थम जाएगा। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही मध्यप्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और दोनों ही पार्टी के आला नेता प्रदेश में लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। आज गुरुवार 9 नवंबर को मध्यप्रदेश में चुनावी पारा गर्म रहने वाला है, क्योंकि एक ही दिन में पीएम नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर सभाएं होने वाली हैं।

पीएम मोदी सतना, छतरपुर और नीमच में करेंगे जनसभा

सतना में नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी आमने-सामने होंगे। दोनों की रैलियां एक ही जिले में हैं, नरेंद्र मोदी जहां सतना शहर में रैली करेंगे वहीं प्रियंका गांधी मझगवां और चित्रकूट में रैली को संबोधित करेंगी। जबकि राहुल गांधी ग्‍वालियर और जबलपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर यानि आज सतना के दौरे पर रहेंगे। वे यहां हवाई पट्टी के पास स्थित मैदान में दोपहर 11 : 30 बजे बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो आएंगे और उसके बाद वहां से हेलीकॉप्टर से सतना के लिए रवाना होंगे। बता दें कि पीएम मोदी का 15 दिन में सतना जिले का ये दूसरा दौरा होने वाला है।

3 दिन में दो बार मध्यप्रदेश आ चुकी हैं प्रियंका

बता दें कि प्रियंका पिछले 3 दिनों में दो बार मध्यप्रदेश आ चुकी हैं। उन्होंने सोमवार को धार के कुक्षी के ढही में एक सभा को संबोधित किया था और इसके बाद वे रोबोट चौराहे पर एक सभा में शामिल हुई थी। गौरतलब है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रीवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता रीवा में मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रियंका गांधी यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।

प्रियंका गांधी चुनावी रैली Priyanka Gandhi election rally मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव पीएम मोदी चुनावी रैली राहुल गांधी Madhya Pradesh Assembly elections PM Modi election rally Rahul Gandhi