मनीष गोधा, JAIPUR. 2 दिन पहले चित्तौड़ में राजस्थान के मेवाड़ अंचल को साधने के बाद अब पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ आंचल को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (5 अक्टूबर) जोधपुर आएंगे। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत वे लगभग 5000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर मारवाड़ आंचल की 43 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे।
मोदी के आने से BJP को फायदा!
जोधपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा राजनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण है क्योंकि जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का गृह जिला है। शेखावत जोधपुर से है, सांसद भी हैं और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में गिने जा रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां होने वाली सभा की सफलता बहुत हद तक गजेंद्र सिंह शेखावत की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा से भी जुड़ी है।
ये खबर भी पढ़ें...
आज जारी होगा गहलोत सरकार का विजन 2030 डॉक्यूमेंट; आचार संहिता लगने से पहले कांग्रेस का राजनीतिक कदम
5 जिलों की 43 सीटों पर नजर
पिछले चुनाव में मारवाड़ आंचल भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत अच्छी खबर लेकर नहीं आया था। मारवाड़ आंचल में पांच लोकसभा क्षेत्रों जोधपुर, पाली, जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर और नागौर में कुल 43 विधानसभा सीटें हैं। इनमें भाजपा के पास सिर्फ 16 सीटें हैं। तीन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पास है। जबकि दो निर्दलीय विधायक भी हैं। शेष सीटें कांग्रेस के पास हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव में पार्टी ने यहां की पांच में से चार सीटों पर जीत हासिल की थी। नागौर की सीट हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने जीती थी जो उसे समय एनडीए में शामिल थी, लेकिन अब अलग हो गई है।
5000 करोड़ से ज्यादा की सौगात
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पीएम जोधपुर सहित राज्य में 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी गुरुवार को करीब 12 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। इसके बाद रावण का चबूतरा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी जोधपुर के सिविल एयरपोर्ट के टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा जोधपुर आईआईटी, जो 15 साल से चल रही है, उसके नए परिसर के निर्माण सहित अन्य आधारभूत राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही एम्स जोधपुर में बनने वाले ट्रामा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा हेरिटेज ट्रेन को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
राजनीतिक सभा को भी संबोधित करेंगे PM
सरकारी कार्यक्रमों के अलावा पीएम राजनीतिक सभा को भी संबोधित करेंगे। ऐसे में रावण का चबूतरा मैदान में दो अलग-अलग स्टेज बनाए गए हैं। एक पर सरकारी लोकार्पण और शिलान्यास किए जाएंगे। इसके बाद मोदी दूसरे मंच पर जाएंगे, जहां से भाजपा की सभा को संबोधित करेंगे।