सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे पीएम मोदी, ग्वालियर से बताया खास रिश्ता, अपनी सरकार के काम भी गिनाए

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे पीएम मोदी, ग्वालियर से बताया खास रिश्ता, अपनी सरकार के काम भी गिनाए

GWALIOR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 21 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया। समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ अपना रिश्ता जोड़ा। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया गुजरात के दामाद हैं। इस वजह से मेरा उनसे अलग रिश्ता है। गायकवाड़ स्टेट ने मेरे गांव में पहला प्रायमरी स्कूल बनवाया था। उसी स्कूल में मैं मुफ्त में पढ़ा।

हमारे कामों की सूची पढ़ेंगे तो पूरी रात बीत जाएगी

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से हमारी सरकार ने धारा-370 हटाई। हम तीन तलाक कानून लेकर आए। हाल ही में जी-20 में हमारे देश का परचम लहराया, यह सभी जानते हैं। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यों की इतनी बड़ी सूची है कि यदि उसे पढ़न लगेंगे तो पूरी रात बीत जाएगी।

सिंधिया परिवार की तारीफ की

पीएम मोदी सिंधिया परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि ग्वालियर की धरती ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है। ग्वालियर से मेरा खास रिश्ता है। मैं काशी का सांसद हूं। काशी का संरक्षण करने में सिंधिया परिवार की खास भूमिका रही है। पीएम ने कहा कि आज काशी में जो डेवलपमेंट हो रहा है, उसे देखकर गंगाबाई और महाराज माधवराव की आत्मा प्रसन्न हो रही होगी।

PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी Gwalior News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज ग्वालियर समाचार Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया Foundation Day of Scindia School सिंधिया स्कूल का स्थापना दिवस