आज MP आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी; दमोह, गुना और मुरैना में करेंगे जनसभा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आज MP आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी; दमोह, गुना और मुरैना में करेंगे जनसभा

BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक मतदाताओं को लुभाने के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज (8 नवंबर) को दमोह, गुना और मुरैना पहुंचे। यहां पर मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। बता दें, मोदी अपने 9 साल के कार्यकाल में पहली बार मुरैना पहुंचे थे। ऐसे में पीएम मोदी के मप्र दौरे की तैयारी प्रशासन के साथ-साथ बीजेपी ने भी पूरा किया है।

दमोह में सुबह 11 बजे पहुंचे मोदी

दमोह में मोदी सुबह 11 बजे इमलाई गांव स्थित सभा स्थल पर पहुंचे। गौरतलब है कि यहां 45 एकड़ मैदान में करीब 2 लाख 40 हजार वर्गफीट में डोम तैयार किया गया था है। इस दौरान मोदी के साथ दमोह में चार विधानसभा दमोह, हटा, पथरिया, तेंदूखेड़ा और सागर संभाग की रहली, देवरी, बंडा और पवई विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी भी मौजूद रहे।

एक हफ्ते में चौथी बार MP का दौरा

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर यानि आज चुनाव प्रचार के लिए मध्यप्रदेश पहुंचे हैं। इस दौरान अलग-अलग समय में कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक मोदी एक हफ्ते में चौथी बार मप्र आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दमोह की सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 5 पांडवों वाले बयान पर कहा, 'मुझे गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं।' बता दें, खड़गे ने मंगलवार को ग्वालियर की चुनावी सभा में कहा था, बीजेपी में पांच पांडव हैं- ED, CBI, इनकम टैक्स (IT) और ऊपर से चौहान और मोदी। ये पांडव अलग हैं।'

गुना में दोपहर 1:30 बजे मोदी

गुना में दोपहर 1:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी दशहरा मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।

मुरैना में दोपहर 4 बजे PM

मोदी दोपहर में 4 बजे मुरैना पहुंचेंगे। मुरैना में मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर भी शामिल होंगे।

पीएम मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें

  • मैंने कांग्रेस की भ्रष्ट मशीन के टायर पंक्चर किए : कांग्रेस ने गरीबों को लूटने के लिए मशीन बनाई थी। वो मशीन ऐसी थी कि सरकार अगर 1 रुपए भेजती थी तो सिर्फ 15 पैसे लोगों के पास पहुंचते थे, बाकी कांग्रेस नेताओं की तिजोरियों में पहुंच जाते थे। मैंने भ्रष्ट मशीन के सारे टायर पंक्चर कर दिए।
  • मोदी को गालियां देने वाले जमानत पर जिंदगी गुजार रहे : भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने पर कांग्रेस मोदी को दिन में 100 बार गालियां देती है। गालियां देने वाले किसी न किसी केस में फंसे हैं। जमानत पर जिंदगी गुजार रहे हैं। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं रुकेगी।
  • राम मंदिर बनाया, 4 करोड़ गरीबों के घर भी बनाए : आज मजाल नहीं कि केंद्र गरीबों के लिए जो पैसे भेजे और कोई पंजा उसे बीच से लूट ले जाए, वो जमाना चला गया। MP में कांग्रेस गलती से आ गई तो 85% कमीशन तय है। ये उनके PM ही तय करके गए हैं। राम मंदिर बनाया, हमने 4 करोड़ गरीबों के घर भी बनाए, ये भी याद रखिए।
  • रिमोट चलने पर कांग्रेस अध्यक्ष सनातन को गाली देते हैं : कांग्रेस अध्यक्ष मेरे अच्छे मित्र हैं। लेकिन, आज उनका हाल ऐसा कर दिया कि वे कुछ कर नहीं पाते। कभी-कभी वे खुद के मूड में आ जाते हैं। जब रिमोट चलता है, तब वे सनातन को गाली देते हैं, लेकिन रिमोट बंद होते ही उन्होंने सनातन को याद किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी में 5 पांडव हैं।
  • जिसने हम पर 200 साल राज किया, हमने उसे पीछे छोड़ा : 2014 में जब हम सरकार में आए, तब हमारा देश दुनिया के 10वें नंबर की आर्थिक ताकत था। आज भारत ने 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनकर उस देश को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 200 साल तक हम पर राज किया था। आज केंद्र में बीजेपा के नेतृत्व वाली सरकार है। 

तीन सभाओं से 34 विधानसभा सीटों पर सीधा असर

दमोह की सभा से PM मोदी दमोह जिले की 4 सीटों (दमोह, हटा, पथरिया और तेंदूखेड़ा) के अलावा सागर की भी 4 सीट (रहली, देवरी, बंडा व पवई) पर सीधा असर डालेंगे। गुना की सभा से अशोकनगर, गुना और शिवपुरी की 10 विधानसभा सीटों पर प्रभाव होगा। मुरैना की सभा से मुरैना के अलावा, भिंड और ग्वालियर की 16 विधानसभा सीटों पर पीएम का फोकस रहेगा।

MP News एमपी न्यूज Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Modi visit to Madhya Pradesh Modi public meeting in Damoh- Guna-Morena मोदी का मप्र दौरा दमोह- गुना-मुरैना में मोदी की जनसभा