मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में चुनाव पूर्व दौरों के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (2 अक्टूबर) चित्तौड़गढ़ के मंडफिया में स्थित प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया मंदिर आएंगे। पीएम मोदी यहां मंदिर के दर्शन करने के साथ ही हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र को साधने का प्रयास करेंगे।
PM की राजस्थान में दो जनसभाएं
25 सितंबर यानी पिछले सोमवार जयपुर में जनसभा के बाद अब पीएम मोदी अगले 4 दिन में राजस्थान में दो जनसभाएं करेंगे। इनमें से पहले आज चित्तौड़गढ़ में है और दूसरी 5 अक्टूबर को जोधपुर में होगी। विकास परियोजनाओं की सौगात को एक तरफ रख दें तो चित्तौड़गढ़ का यह दौरा राजनीतिक लिहाज से भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी अहम है। चित्तौड़गढ़ राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सीपी जोशी का संसदीय क्षेत्र है इसलिए यहां की सभा की सफलता उनकी प्रतिष्ठा से भी सीधे तौर पर जुड़ी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें...
7 जिलों की 35 सीटों को साधेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री चित्तौड़गढ़ में अपनी सभा के जरिए मेवाड़ क्षेत्र में आने वाले चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर जिलों की 20 से ज्यादा विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। पिछले चुनाव परिणाम की बात की जाए तो यहां इन चारों जिलों में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति कांग्रेस से बेहतर थी। इस चुनाव में मेवाड़ क्षेत्र में पार्टी के लिए चुनौतियां पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा है क्योंकि यह चुनाव मेवाड़ में भाजपा के दो दिग्गज नेताओं पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पार्टी की वरिष्ठ नेता रही किरण माहेश्वरी की गैर मौजूदगी में होगा। कटारिया मेवाड़ क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़ा चेहरा हुआ करते थे, लेकिन अब असम के राज्यपाल बना दिए गए हैं। ऐसे में यहां के चुनाव में उनका सीधा हस्तक्षेप नहीं रहेगा। वहीं किरण माहेश्वरी का कोविड के दौरान निधन हो गया है। पार्टी ने मेवाड़ में बड़े चेहरे की कमी को पूरा करने के लिए ही चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है और अब यह सभा उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में हो रही है।
यह देंगे सौगात
प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 10:30 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे और यहां पहले सांवलिया धाम के दर्शन करेंगे। इसके बाद विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम में, प्रधानमंत्री मेहसाणा - भटिंडा - गुरदासपुर गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस पाइपलाइन का निर्माण लगभग 4500 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। प्रधानमंत्री आबू रोड में एचपीसीएल के एलपीजी प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। यह संयंत्र हर साल 86 लाख सिलेंडरों की बॉटलिंग और वितरण करेगा। इससे सिलेंडर ले जाने वाले ट्रक यात्राओं की संख्या में हर साल 0.75 मिलियन किमी की कमी आएगी, जबकि हर साल लगभग 0.5 मिलियन टन कार्बन डाइ ऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी। वह आईओसीएल के अजमेर बॉटलिंग प्लांट में अतिरिक्त भंडारण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री एनएच-12 (नया एनएच-52) पर दराह-झालावाड़-तीनधार खंड पर 4-लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे, जिसका निर्माण 1480 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया गया है। यह परियोजना कोटा और झालावाड़ जिलों से खदानों के बीच उत्पादों के परिवहन की सुविधा प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त, सवाई माधोपुर में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) को दो लेन से चार लेन तक बनाने और चौड़ा करने की आधारशिला भी रखी जाएगी। इस परियोजना से सड़कों पर भीड़भाड़ की समस्या से राहत मिलेगी।
प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित की जा रही रेलवे परियोजनाओं में चित्तौड़गढ़-नीमच रेलवे लाइन और कोटा-चित्तौड़गढ़ विद्युतीकृत रेलवे लाइन के दोहरीकरण से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। ये परियोजनाएं 650 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पूरी की गई हैं और इससे क्षेत्र में रेल बुनियादी ढांचा मजबूत होगा। वे राजस्थान में ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटन को भी बढ़ावा देंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
नाथद्वारा में विकसित पर्यटन सुविधाओं का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री स्वदेश दर्शन योजना के तहत नाथद्वारा में विकसित पर्यटन सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। नाथद्वारा संत वल्लभाचार्य द्वारा प्रचारित पुष्टिमार्ग के लाखों अनुयायियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। नाथद्वारा में एक आधुनिक 'पर्यटक व्याख्या और सांस्कृतिक केंद्र' विकसित किया गया है, जहां पर्यटक नाथजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं का अनुभव कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री कोटा के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का स्थायी परिसर भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।