JAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ दौरे पर प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देने की गांरटी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर गरीब को पक्की छत, पक्का घर और नल से जल दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम गहलोत ने पहले ही हार मान ली है, सीएम गहलोत मान चुके हैं कि प्रदेश में बीजेपी सरकार आएंगी। लोगों की भीड़ देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये पंडाल जरूर छोटा पड़ गया है, लेकिन मोदी का दिल बहुत बड़ा है।
पीएम मोदी ने पक्का घर देने की दी गांरटी
पीएम मोदी ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचकर सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन किए। उसके बाद वह सभा को संबोधित करने पहुंचे। सभा को संबोधित करते समय पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में अगर बीजेपी सरकार आएगी तो, हर गरीब को पक्की छत, पक्का घर देने की गारंटी दे रहे हैं। साथ ही हर घर में नल से जल पहुंचाने की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 45 लाख घरों तक पानी पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार नहीं होती, तो ये काम पहले ही हो चुका होता।
ये खबर भी पढ़ें...
गहलोत ने मानी हार: PM
पीएम मोदी ने सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि गहलोत ने मान लिया है कि बीजेपी सरकार बनने वाली है। इसलिए गहलोत कह रह हैं कि बीजेपी सरकार बने तो हमारी योजनाएं बंद ना की जाएं। पीएम ने कहा कि हम उनकी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे, उनमें और सुधार किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
राजे का मुस्कुराता हुआ चेहरा
चित्तौड़गढ़ पहुंचे पीएम मोदी ने वसुंधरा राजे को नमस्ते किया। हालांकि, पीएम मोदी के प्रदेश में अपने पिछले दौरे पर राजे को ज्यादा तवज्जो नहीं दी थी। जिस दौरान राजे का चेहरा उतरा हुआ नजर आया था।
राजस्थान में कमल खिलाएंगे
चित्तौड़गढ़ में आयोजित सभा में पीएम मोदी ने बीजेपी के चेहरे को लेकर कहा कि इस चुनाव में उनका एक ही चेहरा है, और वो चेहरा कमल है। इस कमल को ही भारी बहुमत से जिताना है। उन्होंने कहा कि इस कमल के नेतृत्व में, कमल के निशान से राजस्थान का भाग्य भी तेज गति से आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी उम्मीद और उम्मीदवार दोनों ही कमल है, वह राजस्थान में कमल खिलाएंगे।