25 को भोपाल आ रहे पीएम मोदी, कार्यकर्ता महाकुंभ में करेंगे शिरकत, प्रदेश भर के कार्यकर्ता जुटेंगे, व्यापक तैयारियां

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
25 को भोपाल आ रहे पीएम मोदी, कार्यकर्ता महाकुंभ में करेंगे शिरकत, प्रदेश भर के कार्यकर्ता जुटेंगे, व्यापक तैयारियां

BHOPAL. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। इस वृहद आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे। पीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी तैयारियां भी की जा रही हैं। आयोजन में प्रदेश भर से 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता जुटने की संभावना है, ऐसे में भोपाल के जंबूरी मैदान के आसपास के रहवासियों को कई दिक्कतें भी हो सकती हैं।

बाजार और स्कूल भी बंद किए जा सकते हैं

आयोजन के दौरान भेल, पिपलानी, अयोध्या बायपास, कोकता और रायसेन रोड के आसपास जाम की स्थिति बनने की संभावना है। हो सकता है कि प्रशासन इस इलाके के स्कूलों और बाजार को भी 25 सितंबर को बंद करवा दे। व्यापारी समिति कह रही है कि अभी तक कोई आदेश नहीं आया है। यदि प्रशासन आदेश देगा तो बाजार बंद हो सकते हैं।

बीजेपी दावा कर रही है कि इस सम्मेलन में 10 लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे, ऐसे में ट्रैफिक और पार्किंग को लेकर प्रशासन बैठकें कर रहा है। पिछली बार पीएम के आगमन पर स्कूल संचालकों ने स्वतः ही स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था। माना जा रहा है कि इस बार भी अव्यवस्था से बचने स्कूल ऐसा ही निर्णय ले लें।

दो दिन में फाइनल हो जाएगी ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था

प्रशासन ने जंबूरी मैदान पहुंचने वाले लोगों के लिए फिलहाल 10 पार्किंग स्थल चिन्हित किए हैं, हालांकि अभी इन पर मुहर नहीं लगी है। दो दिन में पार्किंग स्थलों और रूट डायवर्सन की जानकारी जारी कर दी जाएगी। पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक पीवी शुक्ला ने बताया कि अभी ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है। 10 पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। जैसे ही निगम इन स्थानों को फाइन करेगा पार्किंग स्थल तय कर दिए जाएंगे।




MP News MP न्यूज़ बीजेपी कार्यकर्त्ता महाकुम्भ दीनदयाल उपाध्याय जयंती PM के आगमन की तैयारी BJP worker Mahakumbh Deendayal Upadhyay Jayanti Preparation for PM's arrival