बस्तर में पीएम मोदी की सभा कल, सौगात देने के साथ करेंगे चुनावी सभा, कमजोर सीटों को पर बीजेपी का प्लान समझिए

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
बस्तर में पीएम मोदी की सभा कल, सौगात देने के साथ करेंगे चुनावी सभा, कमजोर सीटों को पर बीजेपी का प्लान समझिए


Raipur. 3 अक्टूबर यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर दौरे पर रहने वाले हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बस्तर दौरे के दौरान पीएम मोदी के लिए लालबाग मैदान में दो मंच तैयार किया जा रहा है। जिसमें से एक मंच से सरकारी होगा और दूसरा चुनावी, सरकारी मंच पर मोदी उपक्रमों का लोकार्पण कर बस्तर वासियों को सौगात देंगे। वहीं दूसरे मंच से विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राजनीतिक जानकारों के अनुसार कमजोर क्षेत्रों पर पीएम मोदी की सभा कराने के पीछे बहुत बड़ा कारण है, जिसमें बीजेपी को 'संजीवनी बूटी' या तो पीएम मोदी दिला सकते हैं या गृहमंत्री अमित शाह। ऐसे में सिर्फ छत्तीसगढ़ की बात करें तो पीएम मोदी की सभा राजधानी में नहीं बल्कि सुदूर इलाकों में आयोजित की जा रही है।

बस्तर को मिलेगी सौगात

बस्तर के लालबाग मैदान से पीएम मोदी सरकारी मंच से 'अमृत भारत योजना' के तहत जगदलपुर रेलवे स्टेशन के उन्नयन कार्य के लिए भूमि पूजन करने वाले हैं। इसके बाद डिमरापाल में 230 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी नगरनार में बनकर तैयार एनएमडीसी स्टील प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भारत सरकार के नए कार्यों का भूमि पूजन और और विभिन्न योजनाओं के तहत बनकर तैयार उपक्रमों का लोकार्पण किया जाएगा।

जगदलपुर में पीएम की रैली क्यों?

पीएम मोदी 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे और बस्तर जाएंगे। छत्तीसगढ में पीएम मोदी का पिछले 4 दिनों में ये दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने 30 सितंबर को बिलासपुर में जनसभा को संबोधित किया, जहां कांग्रेस सरकार के खिलाफ पीएम मोदी ने जमकर हुंकार भरी रही है। अगर बात करें पीएम के जगदलपुर दौरे के पीछे का सियासी गणित क्या है तो इसमें पिछले चुनाव को ध्यान में रखना होगा। क्यों कि पिछले चुनाव (2018) में बस्तर रीजन की 12 में से 11 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी, बस्तर संभाग में बीजेपी केवल एक सीट ही जीत सकी थी और पार्टी उपचुनाव में वह सीट भी गंवानी पड़ी। कुल मिलाकर बीजेपी का फोकस इसी बात से समझ में आता है कि बीजेपी के दिग्गजों की सभा राजधानी नहीं बल्कि सुदूर इलाकों में किस कारण से की जा रही है और यह भी कहा जाता है कि बीजेपी की हर चाल के पीछे अपना सियासी गणित होता है।

पीएम के दौरे पर कांग्रेस की चाल

पीएम नरेंद्र मोदी के 3 अक्टूबर को बस्तर दौरे रहेंगे, इसके लिए कांग्रेस ने भी प्लान तैयार रखा है। पीएम मोदी की सभा सफल न हो सके इसलिए कांग्रेस ने कई आरोपों के साथ बस्तर बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोलेत हुए कहा कि कल पीएम नरेंद्र मोदी बिलासपुर आए थे और फिर झूठ परोसकर चले गए। आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को नगरनार स्टील प्लांट का उद्धघाटन करने और उसे निजी हाथों में सौंपने के लिए बस्तर आ रहे हैं।


छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी बीजेपी छत्तीसगढ़ उम्मीदवारों की दूसरी सूची पीएम मोदी का बस्तर दौरा जगदलपुर समाचार PM Modi in Chhattisgarh BJP Chhattisgarh candidates second list PM Modi bastar Visit jagdalpur News Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार