BHOPAL. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी में दिग्गज क्रिकेटर्स की मौजूदगी में कहा कि मध्यप्रदेश में एक मिनी ब्राजील है। जहां हर घर का युवा फुटबाल खिलाड़ी है। इससे मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का सीना तनकर चौड़ा हो गया है। मोदी ने यह बात शनिवार, 23 सितंबर को वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास मौके पर कही। इस मौके पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, मदन लाल, रोजर बिन्नी समेत कई क्रिकेटर्स मौजूद थे।
अब यहां बता दें, मिनी ब्राजील जिसे कहा जा रहा है वह मध्यप्रदेश के शहडोल का विचारपुर गांव है। यहां हर घर और हर पीड़ी का व्यक्ति फुटबाल खेलता है। मप्र शासन ने भी इस गांव को विशेष सुविधाएं मुहैया कराई हुई हैं।
जानें मोदी ने और क्या कहा
पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाके शहडोल के एक गांव में गया। वहां का दृश्य और नौजवानों से मिल कर इतना प्रभावित हुआ। युवकों से मिला तो उन्होंने कहा ये तो 'हमारा मिनी ब्राजील' है। उनसे पूछा ये कैसे मिनी ब्राजील है? तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां हर घर में फुटबाल खिलाड़ी है।
मोदी ने 'मन की बात' में भी विचारपुर गांव को प्रेरणादायी बताया था
आपको बता दें, पीएम मोदी ने 30 जुलाई को भी मन की बात में भी मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के आदिवासी गांव 'विचारपुर' का जिक्र किया था। जिसमें मोदी ने असाधारण जज्बे के साथ चुनौतियों का सामना करने वाले भारतवासियों की बात की थी। जिसमें विचारपुर गांव में हर घर में फुटबाल खिलाड़ी होने को प्रेरणादायी बताया था। पीएम मोदी 1 जुलाई 2023 को इस गांव में गए थे और युवा खिलाड़ियों से मिले थे।
अवैध शराब के लिए बदनाम था विचारपुर
शहडोल का आदिवासी विचारपुर गांव के मिनी ब्राजील बनने की यात्रा दो-ढाई दशक पहले शुरू हुई थी। उस समय विचारपुर अवैध शराब के लिए बदनाम था। नशे की गिरफ्त में था, जिसका सबसे ज्यादा नुकसान गांव के युवाओं को हो रहा था। इसी दौरान एक पूर्व नेशनल प्लेयर और कोच रईस अहमद ने इन युवाओं की प्रतिभा को पहचाना।
कोच रईस अहमद के पास संसाधन तो नहीं थे, लेकिन हौसला था। उन्होंने पूरे मन से युवाओं को फुटबाल सिखाना शुरू किया और सिर्फ कुछ वर्षों में ही वहां का फुटबाल इतना मशहूर हो गया कि विचारपुर गांव की पहचान ही फुटबाल से होने लगी।