छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी बोले- सीएम का बेटा सुपर सीएम बनकर कारोबार चलाता रहा, अब मुख्यमंत्री का विधायक बनना भी मुश्किल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी बोले- सीएम का बेटा सुपर सीएम बनकर कारोबार चलाता रहा, अब मुख्यमंत्री का विधायक बनना भी मुश्किल

शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ के मुंगेली में पीएम नरेंद्र मोदी ने विशाल सभा की है। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई बड़ी बातें बोली है। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस से कई सवाल भी किए हैं। पीएम मोदी ने कहा है की छत्तीसगढ़ में सुपर सीएम की खूब चर्चा हुई, मुख्यमंत्री का बेटा सुपर सीएम बनकर कारोबार चलाता रहा है। इसीलिए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपनी सीट हार रहे हैं। अब सीएम का विधायक बनना भी मुश्किल हो गया है।

पीएम मोदी ने सवाल किया

-छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा बाजी एप में 508 रुपए बंटने के आरोप है, केंद्रीय एजेंसी के छापे में नोट मिले हैं। कांग्रेस के गणितबाजों को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को कितना हिस्सा मिला? बाकी नेताओं के हिस्से में कितना माल गया है? दिल्ली दरबार तक कितना माल पहुंचा है?

-छत्तीसगढ़ विधानसभा की टिकट बांटने को लेकर कांग्रेस में जो खेल हुआ है, उसके तो ऑडियो चल रहे हैं। एक-एक टिकट बेचकर कितना पैसा ऊपर तक पहुंचा है? इसका सच भी जनता तक आना चाहिए।

-कांग्रेस के गणितवजों से एक सवाल पीएससी घोटाले को लेकर युवाओं का भी है। जिन हजारों युवाओं ने दिन रात पढ़ कर परीक्षा पास की है उसे किन फॉर्मूलों के तहत बाहर निकाला गया? कांग्रेस नेताओं के बच्चों को गणित के किस फार्मूले के तहत भर्ती किया गया पिछले दरवाजे से?

-छत्तीसगढ़ के गरीब, पिछड़े लोगों और महिलाओं ने भी कांग्रेस से सवाल पूछा है। शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन उस शराबबन्दी नहीं कि इसकी बजाय आंखों में धूल झोंकी है। शराब के नाम पर 2000 करोड़ का घोटाला किया है। महिलाएं कांग्रेस से पूछ रही है कि उन्हें धोखा क्यों दिया गया?

'पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक राज किया लेकिन कुछ नहीं किया'

पीएम मोदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के हवा का रुख मैं पहले समझ जाता हूं। मैंने पहले ही सभा में निमंत्रण दिया था, ये विश्वास आपके कारण आया। आज भी यह विश्वास और ज्यादा बढ़ गया है। 3 दिसबंर को चुनाव परिणाम के साथ सत्ता डबल इंजिन की सरकार विकास के रास्ते में चलेगी। मोदी आपको हर संकट के मुक्ति दिलाना चाहता है। इसलिए कांग्रेस मोदी से नफरत करने लगी है। इतनी नफरत बढ़ गई है कि मेरी जात को गाली दे रही है। मेरे ओबीसी जात को लेकर कोर्ट के बोलने के बाद भी माफी नहीं मांग रहे है। वोट बैंक के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। देश में आज कोई भी गरीब है तो उसका कारण कांग्रेस है। किसान परेशान है उनके गुनाहगार है तो वो कांग्रेस हैं। गरीबी हटाओ के नारे के साथ सालों पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक राज किया। वो जानते थे कि मूर्ख बनाया जा सकता है, लेकिन मोदी ने हर गरीब को सशक्त बनाया है।

PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Modi visit to Chhattisgarh Modi held a huge meeting मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा मोदी ने विशाल सभा की