JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार के अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने गहलोत सरकर पर जबरजस्त हमला बोला। उन्होंने गुरुवार को राजसमंद के देवगढ़ में कहा, आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी, इसलिए राज्य के जन-जन ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है। कल मैंने डंके की चोट पर कहा है कि राजस्थान में अब कभी भी गहलोत सरकार की वापसी नहीं होगी।
मोदी ने कहा, कांग्रेस ने राजस्थान के खानों को माफिया के हवाले किया, लेकिन बीजेपी रोजगार का स्रोत बनाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि राजस्थान इस चुनाव में कमल चुनेगा, राजस्थान में बीजेपी की सरकार आएगी।
कांग्रेस ने किया गुर्जरों का अपमान, वर्तमान पीढ़ी सब देख रही
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का सपना, बस अपना-अपना परिवार है। मोदी अलग मिट्टी से बना है। आप ही मेरे परिवारजन हैं। इसलिए मेरे लिए तो आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मोदी ने अपने संबोधन में गुर्जर राजनीति पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि गुर्जरों का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है, यह राजस्थान की पिछली पीढ़ी ने भी देखा और वर्तमान पीढ़ी भी सब देख रही है।
'कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान में काम नहीं करने दिया'
पीएम ने कहा कि ये आज पूरा देश कह रहा है, पूरी दुनिया मान रही है 2024 के चुनाव में तीसरी बार केंद्र में फिर मोदी सरकार आने वाली है। पिछले 5 वर्ष जब यहां कांग्रेस की सरकार थी तो राजस्थान में ज्यादा काम नहीं करने दिया। उन्होंने कहा, 21वीं सदी में राजस्थान का तेज विकास करने के लिए मुझे यहां भी बीजेपी की सरकार चाहिए। आप मेरा सपना पूरा करोगे, आप मेरा संकल्प पूरा करोगे। मोदी ने जनता से अपील की कि 25 नवंबर को कमल को जो भी वोट देंगे, मुझे भी मजबूत करेंगे। राजस्थान विकसित होगा तो भारत में विकसित होगा। मोदी ने कहा, बीते कुछ दिनों मैं राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में गया हूं। वहां मैंने लोगों में परिवर्तन की तीव्र इच्छा देखी है। कांग्रेस को लोग जल्द हटाना चाहते हैं, बीजेपी का लाना चाहते हैं।