सरगुजा में PM मोदी ने CM भूपेश पर कसा तंज, बोले- 30 टका कका..आपका काम पक्का

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सरगुजा में PM मोदी ने CM भूपेश पर कसा तंज, बोले- 30 टका कका..आपका काम पक्का

AMBIKAPUR. छत्तीसगढ़ में तरफ पहले चरण की वोटिंग चल रही थी, तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के दतिमा मोड में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी को जीत दिलाने की अपील कार्यकर्ताओं और जनता से कर रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर 30 टका काका और जारी रहेगा सट्टा की बात दोहराई। पीएम नरेंद्र मोदी ने जय जोहार करके सरगुजा वासियों का स्वागत किया, तो वहीं अपना जोहार घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह भी किया। करीब 1 घंटे के कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी ने जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई, साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने सीएम भूपेश पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि 30 टका काका और जारी रहेगा। सट्टा महादेव ऐप से लेकर कोल स्कैम, ट्रांसफर उद्योग, के साथ-साथ पीएम आवास को रोकने को लेकर पीएम मोदी ने जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी है तो भरोसा है और यही भरोसा केंद्र के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य में भी सरकार दिलाएगी। पीएम ने कहा कि जो वादा बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किया है। उसे वह जल्द पूरा करेंगे। इस दौरान पीएम ने जनता से भूपेश सरकार को बदलने के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील।

जनता से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील

महिलाओं से लेकर युवाओं और प्रदेश को तरक्की की जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी ने लेते हुए कहा कि जिस तरह से जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला है तो वह सत्ता नहीं सेवक बनकर काम कर रहे हैं और आगे भी छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही तेजी से विकास संभव हो सकेगा। ऐसे में साफ है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के जरिए बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर आने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की कवायद में जुटी है। ऐसे में देखना होगा कि नरेंद्र मोदी की सभा के जरिए सरगुजा और छत्तीसगढ़ में इसका कितना असर नजर आता है।

सरगुजा संभाग में 14 विधानसभा सीटें हैं और सभी में कांग्रेस का कब्जा है, यही कारण है कि देश के पीएम मोदी ने आम सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। इस दौरान पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से सरगुजा संभाग के बीजेपी प्रत्याशियों को सभी को जीत दिलाने की अपील की।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अंबिकापुर न्यूज Chhattisgarh Assembly Elections जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील पीएम मोदी ने सीएम भूपेश पर साधा निशाना सरगुजा में पीएम मोदी की सभा Ambikapur News appealed to the public to vote for BJP PM Modi targeted CM Bhupesh PM Modi's meeting in Surguja