CHITRAKOOT. पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचे। यहां उन्होंने संबोधित करते हुए संदेश दिया कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। पीएम मोदी ने राम मंदिर के निर्माण में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के योगदान की सराहना की। पीएम मोदी का चित्रकूट दौरा इसलिए भी खास रहा कि चित्रकूट भगवान राम की तपोभूमि है और विंध्य क्षेत्र में बीजेपी अच्छी हालत में है। यहां की 30 से 24 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। पार्टी अब इन सीटों को खोना नहीं चाहती। महाकौशल के नुकसान को बीजेपी विंध्य से पाटना चाहती है। जानकारों का कहना है कि यही वजह रही कि पीएम ने यहां राम मंदिर का जिक्र किया।
मंदिर के लिए जगदगुरु का योगदान
पीएम मोदी ने कहा कि जगदगुरु रामभद्राचार्यजी ने देशवासियों के सपने को पूरा किया है। अयोध्या में राम मंदिर के लिए रामभद्राचार्यजी ने कोर्ट के अंदर और बाहर बहुत बड़ा योगदान दिया है। राम मंदिर अब तैयार होने जा रहा है। उन्होंने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा उन्हें निमंत्रण देने का जिक्र करते हुए कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने की उम्मीद है।
अब साकार हो रहे लक्ष्य
पीएम मोदी ने कहा कि सफाई, स्वास्थ्य और स्वच्छ गंगा जैसे लक्ष्य अब साकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत हमारी परंपरा की भाषा होने के साथ ही हमारी प्रगति और पहचान की भी भाषा है। पीएम ने कहा कि कुछ लोगों गुलामी की मानसिकता को आगे बढ़ाया। उसकी वजह से ही संस्कृत के प्रति लोगों में दुर्भावना पैदा हुई।