सतना जिले के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, चुनावी सभा को किया संबोधित, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सतना जिले के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, चुनावी सभा को किया संबोधित, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

SATNA. पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार, 9 नवंबर को सतना जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की। उन्होंने ने कहा कि शिवराज लाड़ली बहना और लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाएं लेकर आए हैं। यदि कांग्रेस की सरकार आई तो वे सारी योजनाएं बंद कर देंगे। इसके बाद पीएम ने कहा कि इस बार मध्यप्रदेश का चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इस बार एमपी का भविष्य माताएं-बहनें तय करने वाली हैं।

सतना में बंदूक से संगीत

पीएम मोदी के संबोधन के पहले सतना जिले की ज्योति ने बंदूक की नली से बने वाद्ययंत्र से संगीत सुनाया, पीएम मोदी ने ज्योति की प्रशंसा करते हुए कहा कि जहां एक तरफ दुनिया में युद्ध छिड़ा है, वहीं सतना में बंदूक से संगीत निकल रहा है। आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। आपके वोट में त्रिविद शक्ति का साहस है, आपका वोट यहां बीजेपी की सरकार बनाने जा रहा है, आपका वोट मोदी को मजबूत करेगा और आपका यही वोट एमपी को कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार से 100 कोस दूर ले जाएगा। इसका मतलब एक वोट तीन कमाल।

मध्यप्रदेश का चुनाव बहुत दिलचस्प है

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार मध्यप्रदेश का चुनाव बहुत दिलचस्प है क्योंकि कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे की हवा निकल गई है। जब गुब्बारे की हवा निकलती है तो वो लड़खड़ाता है। वैसे ही कांग्रेस के नेता लड़खड़ा रहे हैं। कांग्रेस के पास एमपी के विकास का कोई रोडमैप नहीं है। एमपी के नेताओं को यहां के युवाओं का कोई भविष्य नहीं दिखता। उनका कहना है कि कांग्रेस और उसके चेले चपाटों को इतना बड़ा नुकसान हो गया, भ्रष्टाचार की काली कमाई को रोक दिया तो वो मोदी को गाली देंगे कि नहीं देंगे। ये जो गालियां पड़ रहीं हैं ना उसका कारण यही है कि मैंने इनकी दुकान बंद करा दी और अपने चौकीदार को दिल्ली में बिठा दिया।

मोदी की गारंटी - मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी

देशवासी जानता है कि मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी। पीएम मोदी ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं राम मंदिर की चर्चा होती है। ऐसे में पूरे देश में खुशी की लहर है। हम तो भक्ति में डूबे हुए लोग हैं। हम राम मंदिर बनाते हैं भक्ति से और उसी भक्ति से गरीब के घर बनाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये मोदी है ,जिसने चार करोड़ घर बनाए लेकिन खुद के लिए घर नहीं बनाया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस थी, तब देश का पैसा कोयला घोटाला, 2-जी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाले में जाता था। लेकिन बीजेपी सरकार ने गरीबों का पैसा खातों में सीधे जमा किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना Prime Minister Narendra Modi पीएम ने चुनावी सभा को किया संबोधित पीएम मोदी चुनावी रैली पीएम मोदी सतना दौरा fiercely targeted Congress PM addressed the election meeting PM Modi election rally PM Modi Satna tour