JODHPUR. 5 अक्टूबर को पीएम मोदी मध्यप्रदेश और राजस्थान के दौर पर रहेंगे। यहां वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर में जनसभा करने जा रहे हैं। इससे पहले वे 2 अक्टूबर को भी राजस्थान पहुंचेंगे और चित्तौड़गढ़ में उनके कार्यक्रम हैं। सीएम के गृहजिले में प्रधानमंत्री अनेक सौगातें देने जा रहे हैं। नई ट्रेन के साथ-साथ वे दोहरीकरण के काम को भी हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही एयरपोर्ट के नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे।
पीएम के दौरे की हो रही तैयारियां
बीजेपी के लिहाज से प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। बीजेपी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता इस दौरे को लेकर काफी सक्रिय हो गए हैं। पीएम के दौरे की तैयारियां भी युद्ध स्तर पर शुरु कर दी गई हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीएम के दौरे को लेकर सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। वहीं अपने निवास पर उन्होंने बीजेपी नेताओं की बैठक ली।
5 साल बाद आ रहे पीएम मोदी
दरअसल जोधपुर में 5 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी का आगमन होने जा रहा है। पिछली बार की तरह इस बार भी उनकी सभा का आयोजन रावण का चबूतरा मैदान में ही होगा। वे यहां रेल, सड़क और एयरपोर्ट तीनों क्षेत्र में विकास को गति देने वाले हैं। पीएम जैसलमेर से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे साथ ही मारवाड़ जंक्शन से कामली घाट के लिए हैरिटेज ट्रेन की सौगात भी देंगे। रेलवे के दोहरीकरण परियोजना का शुभारंभ भी पीएम के हाथों से कराया जाएगा। जिसके तहत कुचामन और राइकाबांग और कुचामन से डेगाना स्टेशन तक रेल ट्रेक का दोहरीकरण होगा।
एयरपोर्ट टर्मिनल का रेनोवेशन
पीएम यहां जोधपुर एयरपोर्ट टर्मिनल की बिल्डिंग के नवीनीकरण कार्य को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं यहां 307 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे हेरिटेज भवन का शिलान्यास भी करेंगे। 49 करोड़ की लागत से यहां एयरपोर्ट का विस्तारीकरण भी कराया जाएगा।