Chitrakoot. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ( 27 अक्टूबर) सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट दौरे पर हैं। उनकी सुरक्षा और व्यवस्था में किसी तरह की खामी ना रहे इसलिए पूरी तैयारियां की गई है। दो बार सेना के दो हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पर अभ्यास और आसपास के इलाके का दूरबीन से निरीक्षण किया गया। एस ए एफ की 10 कंपनियों के साथ पुलिस के लगभग 2000 जवानों को तैनात किया जाएगा। मोदी दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर चित्रकूट पहुंचेंगे। वह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण से सम्मानित जगतगुरु रामभद्राचार्य महराज से भी मुलाकात करेंगे।
धर्मनगरी में पहली बार आ रहे हैं PM
मोदी भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में पहली बार आ रहे हैं। मोदी के साथ प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी आएंगे। पीएम मोदी का यह चित्रकूट दौरा गैर राजनीतिक बताया जा रहा है। मोदी दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर रघुवीर मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद यहीं पर स्थित रघुवीर मंदिर ट्रस्ट के श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय के पुस्तकालय जाएंगे। पीएम सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट के संस्थापक स्व. अरविंद भाई मफत लाल की 100वीं जयंती पर उनकी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद जानकी कुंड अस्पताल में तैयार किए गए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ करेंगे। यहीं पर स्थित संस्थापक के आवास पर जाकर मोदी स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल के नाती विशद भाई मफतलाल के परिजन समेत कुछ अति विशिष्ट लोगों के साथ भोजन भी करेंगें। भोजन में प्रधानमंत्री के पसंदीदा व्यंजन बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।
जगतगुरू रामभद्राचार्य से करेंगे मुलाकात
मोदी के साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। 3 बजकर 15 मिनट पर तुलसीपीठ कांच मंदिर के लिए रवाना होंगे। जगद्गुरु रामभद्राचार्य का आर्शीवाद लेकर उनकी तीन पुस्तकों का विमोचन करेंगे। इसके बाद जगद्गुरु के साथ भोजन कर चार बजकर 15 मिनट पर हेलीपैड पहुंचकर खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।