चुनावी प्रचार के अंतिम दिन पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए लिखा संदेश, बोले- अपने वादों के लिए वचनबद्ध है बीजेपी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
चुनावी प्रचार के अंतिम दिन पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए लिखा संदेश, बोले- अपने वादों के लिए वचनबद्ध है बीजेपी

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आज शाम से चुनावी प्रचार थम जाएगा इसी दौरान पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के जनता के नाम एक संदेश लिखा है। अपने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी ने कई प्रकार से प्रदेश की जनता से बीजेपी के लिए मतदान करने की अपील की है।

छत्तीसगढ़िया...सबसे बढ़िया

पीएम मोदी ने​ लिखा 'छत्तीसगढ़ में इस बार चुनाव अभियान के दौरान मेरे अनुभव बहुत ही अद्भुत रहे, अभूतपूर्व रहे। कहा जाता है- छत्तीसगढ़िया...सबसे बढ़िया। मैंने इसकी प्रतिध्वनि चारों तरफ महसूस की। छत्तीसगढ़ के परिश्रमी लोग अपने राज्य को और बेहतर बनाने के लिए, नई उम्मीदों और नई ऊर्जा से भरे हुए हैं। वो जानते हैं कि कुशासन और भ्रष्टाचार के शिकंजे से अगर कोई छत्तीसगढ़ को निकाल सकता है, तो वो बीजेपी ही है। बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी।

छत्तीसगढ़ के युवाओं की ये शक्ति लिखेगा नया अध्याय

पीएम ने आगे लिखा कि 'अगले कुछ साल में छत्तीसगढ़ अपने 25 साल पूरे करेगा है। आज राज्य में जो नौजवान हैं, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, वो एक समृद्ध छत्तीसगढ़ के सपनों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अगले 25 वर्षों में विकसित भारत के संकल्प के साथ ही उन्होंने विकसित छत्तीसगढ़ का भी संकल्प लिया है। वो अपने जीवन के अगले 25 वर्ष, विकसित छत्तीसगढ़-विकसित भारत के संकल्प को समर्पित करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।' जिस तरह राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी वर्गों के युवा हमारे विकास मॉडल के साथ जुड़ रहे हैं, वो बहुत उत्साहित करने वाला है। छत्तीसगढ़ के युवाओं की ये शक्ति, परिवर्तन का नया अध्याय लिखने वाली है। छत्तीसगढ़ की महतारी, हमारी बहनों-बेटियों ने भी राज्य के विकास की ध्वजा पताका खुद उठा ली है। आज भारत जिस तरह महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयास कर रहा है, उसका प्रभाव हमें छत्तीसगढ़ में भी दिखता है।

कांग्रेस की हार तय

इस चुनाव में कांग्रेस की करारी हार तय है। जनता, बीजेपी के सुशासन पर विश्वास कर रही है, कांग्रेस के खोखले वादों पर नहीं। बीजेपी अपने हर संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, वचनबद्ध है। मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में आने वाली बीजेपी सरकार आपकी आकांक्षाओं और प्रदेश की समृद्धि की सरकार होगी।

last day of election campaign PM Modi wrote a message for the public wrote a message for the people of Chhattisgarh appealed to the public to vote चुनाव प्रचार का अंतिम दिन पीएम मोदी ने जनता के लिए लिखा संदेश छत्तीसगढ़ की जनता के लिए लिखा संदेश जनता से मतदान करने की अपील