पीएम मोदी का एमपी में लगातार दौरा जारी, इस साल आठवीं बार 14 सितंबर को आ रहे बीना, 25 सितंबर को फिर भोपाल आएंगे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
पीएम मोदी का एमपी में लगातार दौरा जारी, इस साल आठवीं बार 14 सितंबर को आ रहे बीना, 25 सितंबर को फिर भोपाल आएंगे

BHOPAL. चुनावी साल में पीएम नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश में लगभग हर डेढ़ माह में दौरा हो रहा है। पीएम मोदी 14 सितंबर को एक साल के अंदर आठवीं बार मध्यप्रदेश आ रहे हैं। मोदी इस महीने की 14 सितंबर को बीना दौरे के बाद, 25 सितंबर को भोपाल आएंगे। पीएम बीना में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के विस्तार का शुभारंभ करेंगे और भोपाल में 10 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं के समागम को संबोधित करेंगे।

 पीएम मोदी मध्यप्रदेश दौरों की बात करें तो, पीएम पिछले साल 17 सितंबर 22 को कूनो में चीतों को छोड़ने के अभियान के दौरान श्योपुर आए थे। इसके बाद से लगातार मध्यप्रदेश आने का सिलसिला जारी है और अब तक पीएम मोदी के सात दौरे पूरे हो चुके हैं।

पीएम तीन महीने में चौथी बार आ रहे मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव दहलीज पर खड़े हैं। पीएम नरेंद्र मोदी पिछले तीन महीने में चार बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं। सितंबर माह में भी कम से कम तीन बार उनके मध्य प्रदेश आने की संभावना है। पीएम मोदी के दो दौरे फाइनल हैं, जबकि पार्टी दो और प्रोग्राम तय करने वाली है।

पीएम मोदी कार्यकर्ता महाकुंभ में करेंगे संबोधित

पार्टी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 14 सितंबर को सागर के बीना में रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल प्लांट विस्तार प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। इस प्लांट पर 50 हजार करोड़ का निवेश हो रहा है। इसी तरह चुनावी जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर 25 सितंबर को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के कार्यकर्ता महाकुंभ में शिरकत करेंगे।

सितंबर में होना हैं तीन और बड़े आयोजन 

इसके अलावा, सरकार सितंबर माह में तीन और बड़े आयोजन की तैयारी में है। ओंकारेश्वर में 18 सितंबर को एकात्म धाम और शंकराचार्य मूर्ति का लोकार्पण होना है। इसी माह महाकाल कॉरिडोर के फेज-2 का शुभारंभ होना है। इसके अलावा भोपाल-इंदौर मेट्रो को भी हरी झंडी दिखाना है, हालांकि इसे लेकर अभी कोई प्रोग्राम सामने नहीं आया है। संभावना है कि पीएम नरेंद्र मोदी इनमें से किसी एक या दो अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करने मध्य प्रदेश आ सकते हैं।

बीना में लगभग 2 लाख करोड़ का निवेश

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सागर जिले के बीना में रिफायनरी के पेट्रो केमिकल्स कॉम्प्लेक्स के प्रकल्प के भूमिपूजन के लिए आना महत्वपूर्ण घटना है। मध्य प्रदेश के लिए यह दिन निवेश की दृष्टि से अहम होगा। बीना में लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश आ रहा है। इनमें सिर्फ बीना रिफायनरी में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश शामिल है। सीएम ने कहा, किसी एक स्थान पर इतना बड़ा निवेश पहले नहीं आया है। इससे करीब 3 लाख व्यक्तियों के लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के पेट्रो केमिकल्स कॉम्पलेक्स से सागर सहित गुना, विदिशा और अशोकनगर के साथ ही अन्य निकटवर्ती जिलों की तकदीर और तस्वीर बदलेगी।

यहां बता दें, बीजेपी मध्य प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे करके विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। 'डबल इंजन की सरकार' के साथ बीजेपी ने इस बार 'एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी' को ही चुनाव की थीम बनाया है। इस थीम पर एक इलेक्शन सांग भी लॉन्च किया गया है। पिछले कुछ माह से लगातार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।

पिछले एक साल में पीएम मोदी का एमपी दौरा

  • 12 अगस्त 2023 : सागर में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन।
  • 1 जुलाई 2023 : शहडोल में आदिवासियों,आयुष्मान कार्ड धारकों और ग्रामीणों से संवाद।
  • 27 जून 2023 : भोपाल में वंदेभारत ट्रेन शुभारंभ और कार्यकर्ता सम्मेलन।
  • 24 अप्रेल 2023 : रीवा में पंचायती राज सम्मेलन।
  • 01 अप्रेल 2023 : भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी।
  • 11 अक्टूबर 2022 : उज्जैन में महाकाल लोक परिसर का लोकार्पण।
  • 17 सितंबर 22 : कूनो में चीतों को छोड़ने का अभियान।
Bhopal News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज भोपाल समाचार PM Narendra Modi's MP visit PM Modi will come to Bina on 14th September Bina Petrochemical Project पीएम नरेंद्र मोदी का एमपी दौरा पीएम मोदी 14 सितंबर को बीना आएंगे बीना पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट