पीएम मोदी की भविष्यवाणी, कहा राजस्थान में अब कभी नहीं बनेगी गहलोत की सरकार, राजेश पायलट के बहाने कांग्रेस पर किया तंज

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
पीएम मोदी की भविष्यवाणी, कहा राजस्थान में अब कभी नहीं बनेगी गहलोत की सरकार, राजेश पायलट के बहाने कांग्रेस पर किया तंज

BHILWARA. राजस्थान में विधानसभा चुनाव का प्रचार चल रहा है और यहां एक बार फिर गुर्जर समाज के दिवंगत कद्दावर नेता राजेश पायलट का नाम चर्चा में आया है। इस मर्तबा खुद प्रधानमंत्री मोदी ने पायलट को याद करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा। पीएम मोदी सागवाड़ा और कोटड़ी में हुई जनसभा में यह भविष्यवाणी भी कर दी कि राजस्थान में अब कभी भी गहलोत की सरकार नहीं बनेगी।

राजेश पायलट को लेकर यह कहा

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस में गांधी परिवार के खिलाफ जिस किसी ने भी मुंह खोला, मोदी ने कहा कि एक मर्तबा राजेश पायलट ने यह गुस्ताखी की थी, गांधी परिवार अब उस बात की सजा उनके बेटे को भी दे रहा है। इस तरह पीएम मोदी ने स्वर्गीय राजेश पायलट के बहाने सचिन पायलट और अशोक गहलोत में मची खींचतान को फिर गर्माने का प्रयास किया है।

खड़गे पर भी बोले

कांग्रेस में परिवारवाद का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ एक परिवार की गुलामी की जाती है। वे बोले कि कल मैं जयपुर में था। वहां कांग्रेस के बड़े-बड़े होर्डिंग लगे थे लेकिन उनमें कहीं भी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की फोटो नहीं दिखाई दी। जबकि खड़गे इतने बड़े दलित नेता हैं। पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि यदि खड़गे की फोटो लगा दी जाती तो नौकरी नहीं चली जाती।

सरकारी कर्मचारियों को भी लुभाने का प्रयास

राजस्थान की गहलोत सरकार सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू कर खुश कर चुकी है। ऐसे में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने शासकीय कर्मचारियों के साथ धोखा किया है। लूट की नीति की वजह से खजाना खाली कर दिया। महीनों तक सरकारी कर्मचारियों का पैसा सरकार के पास पड़ा रहता है, कर्मचारियों को ग्रेज्युटी और प्रोविडेंट फंड का पैसा भी समय पर नहीं दिया जा रहा है।




Rajasthan News राजस्थान न्यूज PM Modi's prediction Gehlot's government will never be formed now Rajesh Pilot remembered पीएम मोदी की भविष्यवाणी अब कभी नहीं बनेगी गहलोत की सरकार राजेश पायलट को किया याद