इंदौर में PM मोदी का 1.40 किमी रोड शो आज, भगवा कॉरिडोर बना, ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, विजयवर्गीय के चुनावी क्षेत्र में 1 Km चलेगा

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में PM मोदी का 1.40 किमी रोड शो आज, भगवा कॉरिडोर बना, ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, विजयवर्गीय के चुनावी क्षेत्र में 1 Km चलेगा

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में इस विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी का चुनावी कार्यक्रम हो रहा है। वह मंगलवार शाम को इंदौर आ रहे हैं और शाम साढ़े पांच से बड़ा गणपति से राजबाड़ा (मां अहिल्या की प्रतिमा) तक 1.40 किमी लंबा रोड शो होना है। इस रोड शो में सबसे अहम है कि एक किमी का हिस्सा तो बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव इंदौर विधासनभा एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का है, तो वहीं 300 मीटर का हिस्सा विधानसभा तीन का है जो उनके मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय का क्षेत्र है, हालांकि अब प्रत्याशी गोलू शुक्ला है। वहीं सौ मीटर का हिस्सा विधानसभा चार को छू रहा है। इसके पहले प्रस्तावित रोड शो में पांच विधानसभाएं कवर हो रही थी।

रात को विजयवर्गीय ने दौरा किया, झंडे लगाए

रात को विजयवर्गीय ने आईडीए चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा, नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ यात्रा मार्ग का दौरा किया। यहां कई कमियां नजर आई उसे दूर कराया और बीजेपी के झंडे लगाए। विजयवर्गीय ने कहा रोड शो में इंदौरीपन दिखना चाहिए, हम यह कोशिश कर रहे हैं।

सुरक्षा दो लेयर में, पूरी बैरीकेडिंग की गई

मोदी के रोड शो के पहले पुलिस प्रशासन ने सारी व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा गणपति से लेकर राजबाड़ा तक के 1.4 किमी के इलाके में पुलिस ने डबल लेयर बैरिकेडिंग की गई है। कार्यक्रम व्यवस्था को सेक्टर में बांटा गया है, इसमं एयरपोर्ट से बड़ा गणपति तक, फिर राजवाड़ा से मृगनयनी सेक्टर, मृगनयनी सेक्टर से एमवाय अस्पताल तक का। पुलिस ने अपील की है कि वीवीआईपी मार्ग से आने से वाहन चालक बचें।

इस तरह होगा पीएम का स्वागत

बीजेपी पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी विशेष विमान से इंदौर एयरपोर्ट आएंगे। यहां से सीधे वह रोड शो के मार्ग पर पहुंचेंगे। जहां पर बड़ा गणपति चौराहे पर 101 बटुक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। इस जगह काशी विश्वनाथ, महाकाल लोक, एकात्म धाम आदि धार्मिक स्थलों की झांकी के साथ ही केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकारों की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों की झलक पेश की जाएगी।

तीन किमी क्षेत्र में ड्रोन जैसी चीजें उड़ाने पर प्रतिबंध

एयरपोर्ट के साथ ही बड़ा गणपति चौराहे से राजवाड़ा चौराहे तक के रोड शो के रास्ते पर तीन-तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और अन्य चीजें उड़ानें पर रोक लगा दी गई है। अधिकारी ने बताया कि धारा 144 के तहत मंगलवार 14 नवंबर से बुधवार 15 नवंबर तक यह रोक रहेगी। हालांकि यात्री और वाणिज्यिक उड़ानें अपने निर्धारित समय पर आएंगी।

यह रहेगा आज इंदौर का रूट प्लान

WhatsApp Image 2023-11-14 at 10.35.23 AM.jpeg

- एयरपोर्ट से राजवाड़ा VVIP रोड शो मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। दोपहर बाद वाहन चालक इस मार्ग पर आने से बचें।

- जो वाहन खण्डवा रोड, भंवरकुआ से एयरपोर्ट आवागमन करना चाहते हैं वे चन्दन नगर, नावदापन्थ, दिलीप नगर कट होते हुए जा सकते हैं।

- उज्जैन रोड एवं विजयनगर की ओर से एयरपोर्ट के आवाजाही के लिए सुपर कॉरिडोर रोड का उपयोग करें।

- टाटा स्टील से बड़ा बांगड़दा, सुपर कॉरिडोर होते हुए एयरपोर्ट आ-जा सकते हैं।

- उज्जैन से आने वाली सभी बसें बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से रेलवे क्रॉसिग लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से एमआर 4 होते हुए जीएसआईटीएस से सरवटे बस स्टैण्ड आ सकेंगी। उज्जैन जाने के लिए भी यही रुट रहेगा।

इंदौर में आज सिटी बसों के लिए प्रतिबंधित मार्ग

1. गांधी चौक से राजवाड़ा।

2. पटेल प्रतिमा से राजवाड़ा।

3. एयरपोर्ट से कालानी नगर, बड़ागणपति, राज मोहल्ला की ओर जाने वाला रास्ता।

4. बड़ा गणपति से नगर निगम, गांधीचौक की ओर जाने वाला रास्ता।

5. कलेक्ट्रेट से राजवाड़ा की ओर जाने वाला रास्ता।

6. एयरपोर्ट से कालानी नगर, मरीमाता की ओर जाने वाला मार्ग।

7. परदेशीपुरा से डीआरपी लाइन की ओर जाने वाला मार्ग।

8. मालवा मिल चौराहा से राजकुमार ब्रिज की ओर जाने वाला मार्ग।

9. मालवा मिल चौराहा से विश्रांति, भण्डारी ब्रिज की ओर जाने वाला मार्ग।

10. जीएसआईटीएस से राजकुमार ब्रिज ,डीआरपी लाईन से होते हुए मरीमाता चौराहा तक की ओर जाने वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

यह रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

रोड शो में सम्मिलित होने वाले लोगों के बस/कार हेतु 6 पार्किंग पी1 दलाल बाग, पी2 मल्हार आश्रम, पी 3 चिमनबाग मैदान, पी4 खालसा कॉलेज, पी 5 लाल बाग पैलेस पार्किंग, पी 6 दशहरा मैदान पार्किंग रहेगी।

1. धार रोड एवं राऊ की तरफ से चंदन नगर होकर आने वाली बसे कारें आदि गंगवाल तिराहे से मुड़कर खालसा स्टेडियम में बसें खड़ी कर उतारेंगे जो लोग अंतिम चौराहा एवं मालगंज, लोहारपट्टी होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

2. महू, राऊ, पीथमपुर, खण्डवा से आने वाली बसें कार महू नाका से कलेक्ट्रेट मोती तबेला होकर हरसिद्धि पर आकर लोगो को उतारेंगे एवं दशहरा मैदान तथा लालबाग पैलेस मैदान में वाहन पार्क करेंगे। लोग मच्छी बाजार, यशवंत चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

3. गांधीनगर, हातोद, देपालपुर की तरफ से आने वाली बसें, कारें सुपर कॉरिडोर चौराहा से दाहिने मुड़कर टाटा स्टील से दाहिने मुड़कर दलाल बाग मैदान में पार्क करेंगे। लोग दलाल बाग पुल से होगर महावीर बाग, पीलियाखाल पुल, बड़ा गणपति होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे ।

4. उज्जैन रोड से आने वाली बसें कारें लवकुश चौराहा, टीसीएस चौराहा, बांगड़दा चौराहा से बायें मुड़कर दलाल बाग में वाहनों को पार्क करेंगे एवं यात्री महावीर बाग, पीलिया खाल पुल, बड़ा गणपति होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

5. खंडवा रोड से आने वाली बसें आईटी पार्क, चौइथराम चौराहा से माणिक बाग कलेक्ट्रेट, मोती तबेला होकर हरसिद्धि पर आकर लोगों को उतारेंगे एवं दशहरा मैदान तथा लालबाग पैलेस मैदान में वाहन पार्क करेंगे। लोग मच्छी बाजार, यशवंत चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

6. बाणगंगा की तरफ से आने वाली बस/कार मरीमाता चौराहा क्रॉस करके सदर बाजार थाने के सामने वाले मैंदान में पार्क करेंगे । इमली बाजार चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

7. शहर से आने वाली कारें डीआरपी लाईन चौराहा, शिवालय मार्ग, भागीरथपुरा तिराहा से पोलोग्राउंड से बायें मुड़कर मल्हार आश्रम में वाहन पार्क करेंगे और रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

8. बाणगंगा की तरफ से आने वाली कारें मरीमाता चौराहा से बांए मुड़कर पोलो ग्राउण्ड चौराहा से दाहिने मुड़कर मल्हार आश्रम में वाहन पार्क करेंगे और दर्शक रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा से बाएँ मुड़कर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

9. लसूड़िया, बापट चौराहा, परदेशी पुरा, नंदानगर, एलआईजी की तरफ से आने वाली बसें कारें परदेशी पुरा चौराहा से भण्डारी ब्रिज या राजकुमार ब्रिज से डीआरपी लाईन से चिमनबाग मैदान में पार्क करेंगे । यात्री नगर निगम चौराहा, रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा से बाँए मुड़कर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

MP News एमपी न्यूज Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव PM Modi's road show saffron corridor built in Indore पीएम मोदी का रोड शो इंदौर में बना भगवा कॉरिडोर