सीधी में दलितों-आदिवासियों और ओबीसी पर बेस रहा पीएम मोदी का भाषण, बीरबल की जन्मस्थली में लोगों से पूछी पहेली

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
सीधी में दलितों-आदिवासियों और ओबीसी पर बेस रहा पीएम मोदी का भाषण, बीरबल की जन्मस्थली में लोगों से पूछी पहेली

SIDHI. मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान के तहत पीएम मोदी आज सीधी पहुंचे। सीधी पेशाबकांड के बाद जहां सरकार की भारी किरकिरी हुई थी तो वहीं पीएम मोदी ने अपने भाषण में दलितों- आदिवासियों पर ही फोकस रखा। वहीं ओबीसी के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में दो नेताओं के बीच कपड़ाफाड़ पॉलिटिक्स चल रही है, दोनों अपने बेटों को सेट करने की राजनीति कर रहे हैं।

आदिवासियों के लिए कांग्रेस के पास नहीं था पैसा

पीएम मोदी ने सीधी में कहा कि कांग्रेस के पास कभी आदिवासियों के लिए पैसा ही नहीं रहता था। कांग्रेस ने आदिवासियों का विकास रोकने की कितनी कोशिश की, उन आदिवासी बहनों को सम्मान देने का काम केवल बीजेपी ने किया है। कांग्रेस को लगता था कि आदिवासी बहनों के खाते में पैसा डालना फिजूल है। लेकिन बीजेपी की सरकार ने आदिवासी समाज के लिए सरकार की तिजोरी को खोलकर रख दिया।

राशन योजना का भी किया जिक्र

पीएम मोदी ने सीधी में एक बार फिर राशन योजना को 5 साल बढ़ाने की बात का जिक्र किया। वे बोले कि मोदी की गारंटी है कि देश के किसी भी हिस्से में कोई भी गरीब परिवार भूखा नहीं सोएगा। उन्होंने गरीब कल्याण योजना में लगाए गए 2 लाख करोड़ रुपए का भी जिक्र किया।

सीधी में कह रहा हूं, सीधी मदद भेजी है

पीएम मोदी ने किसान कर्जमाफी के कांग्रेस के वादे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2018 में कांग्रेस कर्जमाफी का वादा लेकर आई थी। 15 महीने सरकार चलाई फिर भी कर्ज माफ नहीं कर पाए। हमने तो किसानों के खाते में सीधे पैसे डाले। पीएम मोदी ने कहा कि मैं सीधी में कह रहा हूं कि सीधी मदद भेजी है। उन्होंने कहा कि सीधी बीरबल की जन्मस्थली है। उन्होंने युवाओं से पहेली को सुलझाने के लिए पूछा। उन्होंने युवाओं से पूछा कि अनेक दशकों तक कांग्रेस का इकतरफा राज था। पंचायत से लेकर देश तक हर जगह इनकी सरकार थी। फिर ये क्यों कुछ ही राज्यों में सिमट गई?

कमलनाथ-दिग्विजय पर भी साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि मोदी को गाली देते-देते ये लोग पूरे ओबीसी समाज को गाली देने लगते हैं। उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के दो नेता कपड़ाफाड़ने वाली पॉलिटिक्स में लगे हैं। इनका ध्येय मप्र की सत्ता में दो बेटों को सेट करने का है।


MP News एमपी न्यूज PM's direct talk in Sidhi speech based on Dalits tribals and OBCs birthplace of Birbal सीधी में पीएम की सीधी बात दलितों-आदिवासियों और ओबीसी पर बेस रहा भाषण बीरबल की जन्मस्थली