संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर जिले में चुनावी प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर को इंदौर आ रहे हैं। यह चुनाव प्रचार खत्म होने के ठीक 24 घंटे पहले हो रहा है। 15 नवंबर की शाम 6 बजे मतदान चुनाव प्रचार थम जाएगा। पीएम मोदी इस दौरान 10.20 किमी लंबा रास्ता तय करेंगे और इंदौर की पांच विधानसभाओं से वह गुजरेंगे।
इस तरह है पीएम मोदी का प्रस्तावित रूट
- दीनदयाल उपवन पर दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ रोड शो शुरू होगा। यह संभावित समय शाम छह बजे है।
- यहां से पास ही में रोड शो भंवरकुआं चौराहा पहुंचेगा
- यात्रा प्रारंभ से 1.20 किमी चलकर रोड शो टावर चौराहा आएगा
- यात्रा प्रारंभ से 1.70 किमी चलकर अग्रेसन चौराहा
- यात्रा प्रारंभ से 2.80 किमी चलकर छावनी चौराहा
- यात्रा प्रारंभ से 3.3 किमी चलकर गीता भवन आम्बेडकर प्रतिमा
- यात्रा प्रारंभ से 5.4 किमी चलकर इंद्रपस्थ टावर
- यात्रा प्रारंभ से 7.35 किमी चलकर रोशन सिंह भंडारी मार्ग
- यात्रा प्रारंभ से 9.15 किमी चलकर मालवा मिल चौराहा
- यात्रा प्रारंभ से 9.30 किमी चलकर बालीनाथ चौराहा
- यात्रा प्रारंभ से 10.20 किमी चलकर विश्रांति चारौहा पर समापन
इन विधानसभाओं से गुजरेगा रोड शो
यह रोड शो इस दौरान राऊ, विधानसभा चार, विधानसभा तीन, विधानसभा पांच और विधानसभा दो से गुजरेगा। हालांकि शहरी विधानसभा जो सबसे हाईप्रोफाइल है, विधानसभा एक वहां से यह नहीं गुजर रहा है। इस विधानसभा से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मैदान में हैं।