पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण में क्रिकेट का रंग, बोले- कांग्रेसी एक-दूसरे को रनआउट करते रहे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण में क्रिकेट का रंग, बोले- कांग्रेसी एक-दूसरे को रनआउट करते रहे

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान के चुनावी रण में वर्ल्ड कप फाइनल के दिन प्रचार करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषणों में क्रिकेट का रंग दिखाई दिया। राजस्थान के चूरू और झुंझुनू जिलों में हुई प्रधानमंत्री सभाओं में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता पूरे 5 साल एक दूसरे को रनआउट करते रहे। जो बचे हैं, वे महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं। बाकी जो हैं, वे पैसे लेकर, रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें हर पोलिंग बूथ पर 5 से 7 शतक लगाने हैं।

पीएम मोदी बोले- कांग्रेस की टीम खराब

राजस्थान में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की 2 सभाएं थी। उन्होंने पहली सभा चूरू जिले में और दूसरी झुंझुनू जिले में संबोधित की। कांग्रेस सरकार की गारंटी को लेकर मोदी ने कहा कि कांग्रेस की टीम ही इतनी खराब है की क्या तो रन बनाएंगे और क्या आपके वादे पूरे करेंगे। अपना संबोधन शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी सभा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आ रहे पुलिसकर्मियों के निधन पर शोक व्यक्त किया।

'कांग्रेस ने फैलाया भ्रष्टाचार'

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार फैलाया है। बीजेपी सरकार आएगी तो सभी भ्रष्टाचारियों को आउट कर देंगे और बीजेपी विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी। जीत राजस्थान की होगी, जीत किसान, महिलाओं, युवाओं के भविष्य की होगी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजस्थान दौरों पर कांग्रेस की आपत्ति पर उन्होंने कहा हमने झुंझुनूं के लाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनाया। कांग्रेस को ये भी नहीं सुहाया। गहलोत जी को उनके राजस्थान आने से भी चिढ़ होती है। क्या कोई अपने घर-रिश्तेदारों से मिलने नहीं आएगा? शेखावाटी में जन्मे लोगों ने कितने ही उद्योगों की स्थापना की है। शेखावाटी के लोगों में परोपकार का स्वभाव है। इसी परंपरा को भारत आगे बढ़ा रहा है।

मंत्री धारीवाल पर निशाना

राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता देखिए। एक मंत्री बेटियों पर अत्याचार को ये कहकर सरेआम जायज ठहराता है कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। मर्दों का अपमान करने वाली, माताओं का अपमान करने वाली कांग्रेस सरकार को जाना चाहिए। कायदे से तो मंत्री को उसी दिन मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए था, लेकिन उसका मंत्री पद भी सुरक्षित रहा और बेशर्मी के साथ चुनाव का टिकट दे दिया गया। इसका मतलब है दिल्ली वालों की कुछ ऐसी खबर उसके पास है कि पूरी दिल्ली उससे डरती है और वह अपने इशारों पर नचाता रहता है। वह टिकट भी लेकर आ गया और चुनाव लड़ रहा है।

पीएम मोदी ने किया लाल डायरी का जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल डायरी का जिक्र भी किया और कहा कि लाल डायरी के पन्ने धीरे-धीरे, आहिस्ता-आहिस्ता खुल रहे हैं। इधर पन्ने खुलते हैं, उधर गहलोत जी का फ्यूज उड़ जाता है। गहलोत जी की जादूगरी लाल डायरी में दिखने लगी है।

पेपर लीक मामले पर घेरा

राजस्थान में पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां कोचिंग सेंटर पर छापा पड़ता है तो उसके तार कहां जुड़ते हैं? जादूगर के करीबी मंत्री के रिश्तेदार अफसर बन गए, लेकिन आपके बच्चे छन-छनकर बाहर हो गए। ये कैसा जादू है? आप लोग आश्वस्त रहिए, बीजेपी सरकार बनते ही हर पेपर लीक और हर जादू की जांच होकर रहेगी।

PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी Rajasthan Assembly elections राजस्थान विधानसभा चुनाव CM Ashok Gehlot सीएम अशोक गहलोत PM Modi targets Congress पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना