शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के कांकेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर कहा है कि यहां के लोग कहते हैं, 30 परसेंट काका आपका काम पक्का.. । पीएम मोदी ने गोंडी और हलबी बोली में अपना संबोधन शुरू किया। इस दौरान उन्होने आने वाले घोषणा पत्र को लेकर कई इशारे भी कर दिए हैं। पीएम ने यहां 5 से ज्यादा गारंटी दी हैं। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की।
'कांग्रेस और विकास के बीच 36 का आंकड़ा'
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की आंधी चल रही है। बीजेपी का संकल्प छत्तीसगढ़ की पहचान को मजबूत करने का है। कांग्रेस और विकास में 36 आंकड़ा का है, जहां कांग्रेस रहेगी वहां विकास नहीं हो सकता। दिल्ली में जब तक कांग्रेस की सरकार रही है तब तक छत्तीसगढ़ से दुश्मनी निकलती रही है। फिर भी बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर ले गए। ये चुनाव आपके भविष्य आपके बच्चों के भविष्य का फैसला करने का चुनाव है। आपने बीते 5 साल में कांग्रेस सरकार की नाकामी देखी है। 5 सालों में कांग्रेस नेताओं की कोठियां, बंगले और कर में विकास हुआ है। कांग्रेस के रिश्तेदारों को फायदा हुआ है। छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस ने टूटी फूटी सड़कें दी है। दफ्तरों में घूसखोरी का अड्डा बनाया है। इसलिए तंग आ गया बस्तर और पूरा छत्तीसगढ़। इसलिए अब छत्तीसगढ़ कह रहा है अब नई सहिबो, बदल के रहिबो।
'गरीब का घर बनाने में कांग्रेस रोड़े अटकाती है'
कांकेर में पीएम मोदी ने विजय संकल्प रैली की शुरुआत करते हुए केंद्र की योजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 सालों में केंद्र की सभी योजनाओं का लक्ष्य गरीबों का कल्याण करना रहा है। हमने गरीबों को पक्के घर की योजना बनाई, 4 करोड़ से ज्यादा देशभर में घर बनाए हैं। यहां कांग्रेस सरकार गरीब के घर बनाने में रोड़े अटकाते हैं। कोरोना काल में भी आपके सेवक मोदी ने मुफ्त राशन देने वाली योजना बनाई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना में भी घोटाला किया है। पहले पंचायत से पार्लियामेंट तक कांग्रेस का राज चला। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की घोषणा बस्तर से हुई। देशभर में हजारों ऐसे सेंटर बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ से 2 करोड़ से ज्यादा साथी इसके लाभार्थी हैं।
'मोदी हर गांरटी को पूरा करता है'
मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरी करने की गारंटी है। गंगाजल की झूठी कसम खाने का काम कांग्रेस ही कर सकती है। महिलाओं के आरक्षण लंबे समय से अटका था, जिसको मोदी ने पूरा किया। आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनने का काम बीजेपी ने किया जिसका भी कांग्रेस ने विरोध किया। कांग्रेस के यह विरोध आदिवासी बेटी के विरोध में था। कांग्रेस ने ओबीसी को क्या दिया, मुझे भी गाली देते रहे क्योंकि मैं ओबीसी वर्ग से आता हूं।
'कांग्रेस की तिजोरी खाली हो रही'
पीएम मोदी ने कहा है कि जहां-जहां राज्य में कांग्रेस की सरकार है वहां-वहां लूट रही है। क्योंकि कांग्रेस की तिजोरी खाली हो रही है। यहां छत्तीसगढ़ में भी कम के लिए कहा जाता है की 30% कक्का आपका काम पक्का। इस प्रदेश में अथाह खनिज संपदा है। कांग्रेस ने कभी इसका लाभ नहीं लेने दिया। मोदी सरकार ने ये फैसला किया कि इस संपदा से एक बड़ा हिस्सा DMF के जरिए आप तक पहुंचाया। कांग्रेस जब ये सब करती है तो आपका नुकसान होता है।
पीएम मोदी ने आगे कहा-
कोयला इतना है फिर भी बिजली के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। क्योंकि इसमें भी उन्होंने कमीशन खाया है। कांग्रेस बोलती है कि हजार से ज्यादा गोवर्धन प्लांट बना है, जब केंद्र सरकार ने इसका सर्वे कराया तो पता चला कि 250 गोवर्धन प्लांट फर्जी है। कांग्रेस आपकी कमाई लूट रही है। कांग्रेस ने वादा पूरा करने के बजाय घोटाला कर दिया है। कांग्रेस ने सबसे बड़ा धोखा युवाओं के साथ किया है। पीएससी को कांग्रेस का दफ्तर बना दिया गया है। भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही कांग्रेस है। छत्तीसगढ़ को लूटना वाला कितना भी ताकतवर क्यों न हो ये मोदी गारंटी है कि लूटने वाला बचने वाला नहीं है।
'धान खरीदी को लेकर भी कांग्रेस ने झूठ बोला'
पीएम ने कांकेर में सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि कांग्रेस के नेता कैसे झूठ बोलते हैं, देखिए पिछले 9 सालों 1 लाख करोड़ रुपए बीजेपी की सरकार ने खरीदा है। यहां ये झूठ बोलते है कि ये पैसा देते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि से 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं। मक्का प्लांट नाम पर आपके साथ धोखा दिया है। बीते 5 सालों में तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी धोखा दिया है। बीजेपी जो कहती है वो कर के दिखाती है। कांग्रेस ने कभी यहां स्टील प्लांट नहीं बनाया, इसलिए बस्तर स्टील कारखाने के लिए ये लोग अफवाह फैला रहे हैं। 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे, आपका आशीर्वाद मिलेगा। जब मुख्यमंत्री बनेंगे तो उसमें आपको पहुँचना है। इसके लिए आप सबको निमंत्रण देने आया है। मैं इसलिए कांकेर आया हूं।
छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी
1. बीजेपी की सरकार बनने के बाद पीएम आवास योजना का काम और तेज हो जाएगा। मोदी की गारंटी है हर गरीब के पास मकान होगा।
2. छत्तीसगढ़ में गरीब भी इंजीनियर-डॉक्टर बन सकेंगे, सरकार बनने के बाद पढ़ाई पर इतना काम होगा। हिंदी में पढ़ाई होगी।
3. आपके श्रीअन्न की अच्छी कीमत मिलेगी। हर किसान खुशहाल होगा।
4. तेंदूपत्ता खरीद का विस्तार किया जाएगा। अच्छी कीमत दी जाएगी।
5. सरकार बनने के बाद यहां नए नए उद्योग खुलेंगे।