PM मोदी आज आएंगे भोपाल, वाहनों के आने-जाने और पार्किंग की ऐसी होगी व्यवस्था, कई स्कूलों में रहेगी छुट्‌टी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
PM मोदी आज आएंगे भोपाल, वाहनों के आने-जाने और पार्किंग की ऐसी होगी व्यवस्था, कई स्कूलों में रहेगी छुट्‌टी

BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25 सितंबर को एक बार फिर भोपाल आ रहे हैं। मोदी जंबूरी मैदान में होने वाले बीजेपी के महाकुंभ में शामिल होने भोपाल आ रहे हैं। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उनका ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बीजेपी ने इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता को लाने के लिए स्पेशल व्यवस्था की है। इसके लिए 10 स्पेशल ट्रेनों और 10 हजार बसों की व्यवस्था की गई है।

भोपाल में PM मोदी की सभा

नरेंद्र मोदी राजधानी आ रहे हैं। इसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यातायात विभाग ने पूरा प्लान जारी कर दिया है। शहर की कई सड़के डायवर्ट रहेंगी। सुबह 6 बजे से बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चैराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर ट्रैफिक रहेगा। जम्बूरी मैदान के आसपास के तीन किलोमीटर के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि 35 IPS अधिकारियों की अगुआई में चार हजार पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।

सुबह 6 बजे से कई रूट डायवर्ट

इंदौर, उज्जैन

कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन सामान्य कार्यक्रम में इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाले सभी तरह के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ाकलां, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का इस्तेमाल करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे।

राजगढ़-ब्यावरा

कार्यक्रम में राजगढ़-ब्यावरा, ग्वालियर, चम्बल की तरफ से आने वाली बसें, वाहन मुबारकपुर जोड़ लांबाखेडा जोड़, चौपड़ाकलां जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का इस्तेमाल करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे।

रीवा, शहडोल

रीवा, शहडोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का इस्तेमाल करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे।

होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले समस्त वाहन 11 मील से होशंगाबाद रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बड़खेड़ा पठानी होकर सेंट जेवियर के पीछे बस पार्किग में पार्क करेंगे।

कई स्कूलों में छुट्‌टी, कुछ के एग्जाम पोस्टपोन

मोदी के दौरे के चलते कई स्कूलों में छुट्‌टी रहेगी। बता दें, ज्यादा ट्रैफिक और रूट डायवर्ट होने की वजह से स्कूल संचालकों ने ये फैसला लिया है। इसेक अलावा आज 25 सितंबर को कई स्कूलों में बच्चों के एग्जाम भी थे, जिन्हें पोस्टपोन कर दिया गया है।



MP News एमपी न्यूज Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Bhopal Visit Modi come to Bhopal this new traffic plan new parking system मोदी आएंगे भोपाल ये नया ट्रेफिक प्लान पार्किंग की नई व्यवस्था