मुंगेली में PM का कांग्रेस पर जमकर प्रहार, मोदी बोले- यह चलाचली की बेला है,अब कांग्रेस सरकार कुछ दिन का ही खेला है

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
मुंगेली में PM का कांग्रेस पर जमकर प्रहार, मोदी बोले- यह चलाचली की बेला है,अब कांग्रेस सरकार कुछ दिन का ही खेला है

गंगेश द्विवेदी, RAIPUR. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुंगेली में विजय संकल्प महारैली के संबोधन के दौरान कांग्रेस पर खुलकर प्रहार किए। मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही कहा कि कांग्रेस पस्‍त, अस्‍त है। राज्‍य में कुशासन है। यह चलाचली की बेला है, अब कांग्रेस सरकार कुछ दिन का ही खेला है ।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री BJP की प्रत्‍याशी पुन्‍नूलाल मोहले के लिए प्रचार करने मुंगेली पहुंचे थे। यह सभा जमकुही मैदान गीधा बायपास पर रखी गई ।

मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में मतदान से साफ है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। वे बोले मैं मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित कर रहा हूं। आने वाली देव दीपावली छत्‍तीसगढ़ के लिए नया आनंद लेकर आएगी। जिस कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा है वह कांग्रेस देव दीपावली पर कहीं नजर नहीं आएगी।

कांग्रेस सत्ता के बंटवारे का एग्रीमेंट बनवाने वाली पार्टी

 उन्‍होंने भूपेश बघेल पर अप्रत्‍यक्ष निशाना साधते हुए कहा कि ढाई ढाई साल के मुख्‍यमंत्री के नाम की सरकार बनी। ढाई साल में ही राज्‍य को लूट लिया और जब ढाई साल पूरे हुए तो तिजोरी दिल्‍ली वालों के लिए खोल दी। यह राज्‍य के साथ धोखा है। महादेव एप घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें राज्‍य के प्रमुख कांग्रेस नेताओं के करीबी भी हैं। सरकार को इसका जवाब देना चाहिये। इसी के साथ पीएससी चयन में भी घोटाला हुआ है।

 तीन विधानसभा के लोग पहुंचे सभा में

मुंगेली, पथरिया, नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर होने से यहां के भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग सुबह नौ बजे से पहुंच गए। मुंगेली के जमकुही में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। प्रधानमंत्री की दूसरी सभा महासमुंद के बेमचा मैदान पर आयोजित की गई है। छत्‍तीसगढ़ भाजपा ने इसे विजय संकल्‍प महारैली का नाम दिया है। उल्‍लेखनीय है कि छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है। दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को कराया जाएगा। इसमें 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।

शराबबंदी का मसला फिर छेड़ा

कांग्रेस ने शराबबंदी के बहाने महिलाओं की आंखों में धूल झोंकी। लॉकडाउन में ब्लैक में शराब बेची। और अब दो हजार करोड़ का घोटाला कर दिया। कांग्रेस नेताओं ने शराब घोटाला पर मुंह पर ताला लगा कर बैठ गए हैं। कांग्रेस नेताओं के पास महिलाओं के इन सवालों का जवाब नहीं है। मैं आपको 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बन रही है उसका निमंत्रण देने आया हूं। केंद्र और राज्य की सरकार से डबल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास में तेजी आएगी। मोदी की गारंटी है जो भी वादे हैं उसे पूरा करके दिखाएंगे।

ओबीसी समाज को उकसाने की कोशिश

मोदी ने अपने भाषण में ओबीसी समाज को उकसाने की कोशिश की। मोदी ने कहा कि कांग्रेस मोदी के बहाने पूरे ओबीसी समाज को गाली दे रही है। आजादी के बाद आज देश में कोई भी गरीब है उसके लिए गुनहगार है तो वो सिर्फ कांग्रेस। छत्तीसगढ़ से अगर कोई पलायन करने को मजबूर है तो इसकी जिम्मेदार कांग्रेस है। 50 साल पहले जो नारा दिया था वो पूरा नहीं कर पाए। गरीबी हटाओ नारे के बाद भी लोग गरीब है। मोदी सरकार बनी तो साढ़े तेरह करोड़ लो गरीबी रेखा से बाहर आए।

मुगेली वालों को मेरा राम-राम पहुंचाना

मोदी ने सभा के आखिर में इमोशन का तड़का लगाते हुए पूछा कि मेरा एक निजी काम करोगे, जनता से जवाब हां में आया तो कहा कि मेरी एक बात हर मुंगेली वाले तक पहुंचाना, उन्‍हें मेरा राम-राम कहना, मेरा जोहार कहना, तो घर- घर के लोग आशिर्वाद देेंगे। आपके घर- घर से आर्शिवाद मिलता है तो मेरा जनता के लिए काम करने का जज्‍बा और बढ़ जाता है।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना PM Modi's visit to Chhattisgarh held a public meeting in Mungeli targeted Congress fiercely पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा मुंगेली में ली जनसभा