JODHPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर राजस्थान दौरे पर हैं। पांच साल बाद जोधपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी, सीएम अशोक गहलोत पर फिर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत आप आराम कीजिए, हम सब संभाल लेंगे। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि लाल डायरी के राज खुलने चाहिए। हांलाकि, कांग्रेस ऐसा नहीं होने देना चाहती है।
ये खबर भी पढ़ें...
PM ने 5 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास किया
पीएम नरेंद्र मोदी ने जोधपुर में पांच हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने नए एयरपोर्ट टर्मिनल की आधारशिला रखी। साथ ही उन्होंने जोधपुर एम्स के 'ट्रॉमा, इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर', राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी, हॉस्टल और मैस का और आईआईटी जोधपुर के एक फेज का लोकार्पण किया। फिलहाल, प्रधानमंत्री आमसभा को संबोधित कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
गहलोत को मोदी पर भरोसा है- PM मोदी
आमसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 70 लाख परिवारों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर सिर्फ 600 रुपए में मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के आने से खुशहाली आएगी। उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि आप विश्राम कीजिए, हम सब संभाल लेंगे। जोधपुर में हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत पर गहलोतजी इसीलिए नहीं आए क्योंकि, उनको भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा।
पेपर लीक मामले में युवाओं को इंसाफ चाहिए
आमसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जमकर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कांग्रेस के पेपर लीक मामले में राजस्थान का युवा इंसाफ मांग रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस ने युवाओं को माफियाओं के हवाले कर दिया। बीजेपी सरकार ऐसे माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें मिटा देगी।
एयरपोर्ट से बेहतर होंगे रेलवे स्टेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट से बेहतर बना देंगे। क्योंकि, गरीब एयरपोर्ट नहीं रेलवे स्टेशन जाता है। उन्होंने कहा कि वह जोधपुर रेलवे स्टेशन को अच्छा बना देंगे। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के कई राज्यों में पानी के लिए लड़ाई चल रही है। उन्होंने कहा कि वह जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब राजस्थान में नर्मदा का पानी एक घंटे में पहुंचाया था।
कांग्रेस सरकार इसमें भी भ्रष्टाचार कर रही
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश के किसाने, जवानों और महिलाओं की समस्याओं से कभी भी कोई सरोकार नहीं रहा। उन्होंने राजस्थान में किसानों से कर्ज माफी का वादा किया लेकिन उसे पूरा नहीं किया। जवानों के लिए वन रैंक वन पेंशन का वादा किया लेकिन सिर्फ 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया। जबकि, बीजेपी सरकार ने इस वादे को लागू किया और अब तक 70 हजार करोड़ रुपए जवानों तक पहुंच चुके हैं। मोदी ने कहा कि महिलाओं के लिए उनके घर तक पानी पहुंचाने की योजना भी बीजेपी की सरकार ने ही लागू की लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार इसमें भी भ्रष्टाचार कर रही है।
बीजेपी का विरोध करते हुए भारत का विरोध करने लगी है कांग्रेस
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते हुए अब कांग्रेस भारत का विरोध करने लगी है। पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। लेकिन, कांग्रेस को इससे भी दुख है। भारत में बनी वैक्सीन से न सिर्फ यहां के लोग कोविड से बचे बल्कि हमारी वैक्सीन पूरी दुनिया के देशों में गई लेकिन कांग्रेस को इससे भी परेशानी है। वैक्सीन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में रिलीज हुई फिल्म द वैक्सीन वार का भी जिक्र किया और यह फिल्म बनाने वालों को धन्यवाद दिया।
आपका सपना ही मेरा संकल्प है
प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर राजस्थान में पार्टी का चेहरा पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल होने की बात कहीं और कहा कि जितना कमल खिलेगा उतना ही राजस्थान भी खिलेगा। उन्होंने कहा कि आपका सपना ही मेरा संकल्प है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा।