ग्वालियर में पीएम मोदी बोले- मध्यप्रदेश को देश के टॉप थ्री राज्यों में ले जा सकता है आपका एक वोट, ग्वालियर- सुमावली ट्रेन शुरू की

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में पीएम मोदी बोले- मध्यप्रदेश को देश के टॉप थ्री राज्यों में ले जा सकता है आपका एक वोट, ग्वालियर- सुमावली ट्रेन शुरू की

GWALIOR. ग्वालियर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश के टॉप थ्री राज्यों में ले जाने का लक्ष्य है। ये काम कौन कर सकता है ? ये गारंटी कौन दे सकता है? ...आवाज आई मोदी। तो पीएम ने कहा, यह आपका सवाल गलत है। आपका एक वोट मध्यप्रदेश को नंबर तीन में ले जा सकता है। डबल इंजन की पार्टी को दिया गया वोट मध्यप्रदेश को टॉप थ्री स्टेट शामिल कराएगा।

19 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

ग्वालियर के मेला ग्राउंड में आयोजित सभा में पीएम मोदी ने सोमवार, 2 अक्टूबर को 19 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया और ग्वालियर-सुमावली (ब्रॉड गेट) ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। हालांकि यह ट्रेन श्योपुर चलना है। अभी इसे 38 किमी तक चलाया जा रहा है। यह ट्रेन तीन में तीन फेरे (सुबह, दोपहर व शाम) लगाएगी। यहां बात दें, इससे पहले ग्वालियर से श्योपुर तक नेरोगेज (छोटी) ट्रेन यहां से संचालित होती थी। जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग गंतव्य तक पहुंचते थे।

यह खबर भी पढ़ें 

 इंदौर नगर निगम के दो दर्जन अधिकारियों पर सालों से पदस्थ होने के आरोप, चुनाव के पहले हटाने के लिए आयोग को लिखा पत्र

'जो 60 साल तक किया वही बांटने का खेल अब भी खेल रहे'

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विकास विरोधी लोगों को भारत का दुनिया में डंका बजना हजम नहीं हो रहा है। पूरी दुनिया में भारत का गौरवगान हो रहा है। दुनियाभर को भारत में भविष्य दिखता है। उन्होंने कहा कि 9 वर्षों में 10वें नंबर से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बने हैं। अगले कार्यकाल (2024-29) में देश दुनिया की तीन एकॉनोमी में शामिल हो जाएगा। मोदी ने कहा कि यह विकास लोगों को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने 60 साल तक देश में शासन किया है। यह समय कम नहीं होता है। उनके पास भी मौका था, लेकिन लोगों को बांटने और नफरत फैलाते रहे। आज भी वहीं खेल खेल रहे हैं। लोगों को जात-पात के नाम पर बांट रहे हैं। आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे रहते हैं। उनकी पार्टी के लोग एक परिवार का गौरवगान करने में ही अपना भविष्य देखते हैं।

यह खबर भी पढ़ें 

मध्यप्रदेश में बीजेपी 40 प्रत्याशियों को देगी ट्रेनिंग, प्रदेश कार्यालय में होगा ट्रेनिंग सेशन, बड़े-बड़े नेता देंगे टिप्स

एमपी को टॉप थ्री राज्य बनाने की गारंटी सिर्फ हमारी सरकार दे सकती है

मोदी ने कहा कि देश के विकास विरोधी राजनीति दल मध्यप्रदेश को पीछे ले जाने की इच्छा रखते हैं। जबकि हमारी डबल इंजन की सरकार भविष्य की सोच रखती है। इसलिए विकास का भरोसा सिर्फ और सिर्फ डबल इंजन की सरकार पर कर सकते हैं। मध्यप्रदेश को विकास के पैमाने पर देश में टॉप के राज्यों में लाने की गारंटी सिर्फ हमारी सरकार दे सकती है।

शुरुआत में यह बोले मोदी

पीएम मोदी ने शुरुआत में ग्वालियर की इस ऐतिहासिक धरती को शत शत नमन किया। कहा, ये धरती साहस, स्वाभिमान, सैन्य गौरव, संगीत, स्वाद और सरसों का प्रतीक है। ग्वालियर ने देश के लिए एक से एक क्रांतिवीर दिए। राष्ट्र रक्षा के लिए, हमारी सेना के लिए अपनी वीर संतानें दी हैं। ग्वालियर ने बीजेपी की नीति और नेतृत्व को भी आकार दिया है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे, अटल बिहारी वाजपेयी को ग्वालियर की मिट्टी ने गड़ा है। इस मिट्टी से जो भी देशभक्त निकला उसने खुद को राष्ट्र के लिए खपा दिया।



PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी Gwalior News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज ग्वालियर समाचार PM Modi spoke in Gwalior Gwalior-Sumavali train started ग्वालियर में पीएम मोदी बोले ग्वालियर-सुमावली ट्रेन शुरू